सार
Jalore : चुण्डा ग्राम सेवा सहकारी समिति में सहकारिता विभाग पंजीयक कार्यालय द्वारा 23 जून को बजट घोषणा वर्ष 2025-26 के तहत स्वीकृत किया गया 250 एमटी का गोदाम

विस्तार
जालोर। डिजिटल डेस्क | 9 अक्टूबर | बजट घोषणा वर्ष 2025-26 के तहत जिले की चुण्डा ग्राम सेवा सहकारी समिति (Pacs) में गोदाम निर्माण के स्वीकृत कार्य का भूमि पूजन कार्यक्रम आहोर विधायक (MLA) छगन सिंह राजपुरोहित के मुख्य आतिथ्य एवं जालोर सीसीबी प्रबंध निदेशक नारायणसिंह चारण के विशिष्ट आतिथ्य में गुरुवार को सम्पन्न हुआ।
भूमि पूजन कार्यक्रम में विधायक छगन सिंह राजपुरोहित ने चुण्डा ग्राम सेवा सहकारी समिति में बनने वाले गोदाम कार्य की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार की इस योजना से किसानों को खाद-बीज एवं अन्न भंडारण की समुचित व्यवस्था समिति स्तर पर मिलेगी । उन्होने कहा कि राज्य सरकार लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही, विधायक ने किसानों को ऋण समयावधि में जमा करवाकर ब्याज, बीमा सहित अन्य राज्य योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया ।

इस अवसर पर समिति अध्यक्ष प्रेम सिंह राठौड़ सहित किसानों ने राज्य सरकार एवं विधायक छगनसिंह राजपुरोहित का गोदाम स्वीकृत करवाने के लिए आभार जताया। इस दौरान सीसीबी प्रबंधक नंदकिशोर सोनी, समिति उपाध्यक्ष हनवंतसिंह राठौड़, मुख्य कार्यकारी व्यवस्थापक दिनेश कुमार प्रजापत, सहायक पताराम, कैलाश माली मूलेवा, दरगाराम, लक्ष्मण चौधरी महेशपुर सहित अनेक किसान मौजूद रहें ।


