सार
Jalore : जिले में ग्राम सेवा सहकारी समिति से वंचित 43 ग्राम पंचायतों में से 33 में नवीन ग्राम सेवा सहकारी समितियों की स्वीकृति राज्य सरकार से प्राप्त हो चुकी है, साथ ही 54 भूमिविहीन ग्राम सेवा सहकारी समितियों में भूमि आवंटन के लिए संबधित ग्राम पंचायतों में आवेदन किया जा चुका है

विस्तार
जालोर । डिजिटल डेस्क । 13 अक्टूबर । राज्य सरकार द्वारा आमजन को सहकारिता से जोड़ने के लिए प्रदेश भर में 2 अक्टूम्बर से चल रहा सहकार सदस्यता अभियान जालोर जिलें में जोर पकड़ रहा है। अभियान के तहत जिले की विभिन्न ग्राम सेवा सहकारी समितियों में अब तक 165 शिविर का आयोजन किया जा चुका हैं तथा अब लगभग 10 हजार से अधिक नए सदस्य बन चुके हैं।
केन्द्रीय सहकारी बैंक जालोर के प्रबंध निदेशक नारायण सिंह चारण ने बताया कि सहकार सदस्य अभियान के तहत अब तक जिले की विभिन्न ग्राम सेवा सहकारी समितियों में 165 सहकार सदस्यता शिविर का आयोजन कर जिलेभर में 10 हजार से अधिक नए सदस्य सहकारिता से जुड़ चुके हैं तथा 15 हजार से अधिक लोगों को प्रस्तावित सहकारिता कानून की जानकारी दी गई है।
जिले में ग्राम सेवा सहकारी समिति से वंचित 43 ग्राम पंचायतों में से 33 में नवीन ग्राम सेवा सहकारी समितियों की स्वीकृति राज्य सरकार से प्राप्त हो चुकी है, साथ ही 54 भूमिविहीन ग्राम सेवा सहकारी समितियों में भूमि आवंटन के लिए संबधित ग्राम पंचायतों में आवेदन किया जा चुका है। सहकार सदस्य अभियान के तहत जिले में सोमवार को ग्राम सेवा सहकारी समिति नरता व कावतरा सहित 38 शिविरों का आयोजन किया गया जिसमें कृषकों को सहकारिता से जुड़ने का आह्वान किया गया। शिविर में केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रबन्ध निदेशक व अभियान के जिला नोडल नारायण सिंह चारण, सहकार सदस्यता अभियान के सह संयोजक भरतसिंह भोजाणी, सहकारिता निरीक्षक सुरेश कुमार, समिति व्यवस्थापक गोविन्द सिंह, राजू श्रीमाली सहित कृषक उपस्थित रहे।