सार
Jaipur : फसली ऋण का समय पर चुकारा करने वाले किसानों को 3 प्रतिशत एवं सहकारी बैकों को फसली ऋण वितरण पर 1.50 प्रतिशत ब्याज सहायता की राशि शीर्ष सहकारी बैंक में संधारित चालू खाते में जमा
विस्तार
जयपुर । डिजिटल डेस्क | 7 अक्टूबर | प्रदेश के 29 केंद्रीय सहकारी बैंकों (CCB) को भारत सरकार की ओर से 270 करोड़ की राशि 3 प्रतिशत एवं 1.5 प्रतिशत ब्याज सहायता के तौर पर जारी की गई हैं । इसके लिए राजस्थान राज्य सहकारी बैंक (RSCB) के उप महाप्रबन्धक (परिचालन) रितेश जैन ने समस्त केंद्रीय सहकारी बैंकों (CCB) के प्रबंध निदेशक (MD) को एडवाईस जारी की हैं । जिसके मुताबिक वित्तीय वर्ष 2022-23, 2023-24 एवं 2024-25 में फसली ऋण का समय पर चुकारा करने वाले किसानों को 3 प्रतिशत एवं सहकारी बैंकों को फसली ऋण वितरण पर 1.50 प्रतिशत ब्याज सहायता की राशि शीर्ष सहकारी बैंक में संधारित संबंधित सीसीबी के चालू खाते में जमा कर दी गई है। जिसमें वित्तीय वर्ष 2022-23 में 14 सीसीबी को 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान पेटे 1 करोड़ 26 लाख एवं 1.5 प्रतिशत ब्याज सहायता पेटे 92 लाख, इसी प्रकार वित्तीय वर्ष 2023-24 में 16 सीसीबी को 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान पेटे 1 करोड़ 32 लाख एवं 1.5 प्रतिशत ब्याज सहायता पेटे 47 लाख तथा वित्तीय वर्ष 2024-25 में 29 सीसीबी को 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान पेटे 142 करोड़ 65 लाख एवं 1.5 प्रतिशत ब्याज सहायता पेटे 124 करोड़ 16 लाख रुपए की राशि जारी हुई हैं । जबकि बीकानेर सीसीबी को वित्तीय वर्ष 2023-24 में 1.5 प्रतिशत ब्याज सहायता पेटे तथा जैसलमेर सीसीबी को वित्तीय वर्ष 2024-25 में 3 प्रतिशत एवं 1.5 प्रतिशत ब्याज सहायता के तौर पर राशि आवंटित नहीं होना बताया गया हैं ।


