सादुलपुर क्रय-विक्रय सहकारी समिति की 50वीं वार्षिक साधारण सभा की बैठक संपन्न

सार 

Churu : सादुलपुर क्रय-विक्रय सहकारी समिति ने वर्ष में 48 लाख 70 हजार 308 रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया, जिससे समिति का संचित लाभ 2 करोड़ 90 लाख 80 हजार 340 रुपए हो गया

विस्तार 

चूरू । डिजिटल डेस्क | 6 अक्टूबर | जिले के सादुलपुर कस्बे में स्थित क्रय-विक्रय सहकारी समिति (KVSS) की 50वीं वार्षिक साधारण सभा (AGM) समिति अध्यक्ष गणपतराम ख्यालिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई । जिसमें अध्यक्ष ने वर्ष 2024-25 के अंकेक्षित लेखों एवं अर्जित उपलब्धियों के बारे में जानकारी प्रदान कर बताया कि समिति ने वर्ष में 48 लाख 70 हजार 308 रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया । जिससे समिति का संचित लाभ 2 करोड़ 90 लाख 80 हजार 340 रुपए हो गया हैं । वही आमसभा में गत आम सभा की कार्यवाही, वर्ष 2024-25 के ऑडिट लेखे व ऑडिट रिपोर्ट, 2025-26 के लिए 160.45 लाख रुपए का बजट का अनुमोदन किया । साथ ही, वर्ष 2024-25 में स्वीकृत बजट से अधिक हुए व्ययों एवं समिति में वर्ष 2024-25 के संचालक मंडल के द्वारा लिए गए निर्णय की पुष्टि की गई । इसके अलावा, चाँदगोठी एवं सिधमुख में केवीएसएस का शाखा कार्यालय खोलने का भी अनुमोदन किया गया । साथ ही, रतनपुरा, ददरेवा व हमीरवास में वित्तीय वर्ष में समिति शाखा खोलना प्रस्तावित किया गया ।

राजफेड प्रबन्ध निदेशक टीकमचन्द बोहरा ने आमसभा को संबोधित कर बताया कि युवाओं एवं महिलाओं की सहकारिता में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सहकारी समितियों स्तर पर 2 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक शिविर लगाए जा रहें हैं । उन्होने केवीएसएस की साधारणसभा की प्रशंसा कर, पूर्व की भांति राजफेड स्तर से सहकारी समितियों को भविष्य में खाद-बीज कीटनाशक दवाइयां उपलब्ध कराने की बात भी कही । उन्होंने कहा कि ‘‘सभी सहकारी समितियां व राजफैड एक कड़ी बंधन है, सभी संस्थाएं एक दूसरे की पूरक है, सब को मिलकर काम करना चाहिए’’

उन्होने राजफेड की तरफ से आश्वास्त किया कि सभी समितियों की बकाया कमीशन या अन्य कोई समस्या को तत्परता से सुलझाने का कार्य किया जाएगा । इसी तरह साधारण सभा को चूरू केंद्रीय सरकारी बैंक के प्रबंध निदेशक मदनलाल शर्मा, पीएलडीबी सचिव निशा कुमारी एवं समिति उपाध्यक्ष रामेश्वर लाल पुनिया ने भी संबोधित किया ।
इस दौरान अध्यक्ष ने नैफैड में खराब मूंग प्रतिशत 25 क्विंटल से 40 क्विंटल तक बढ़ाने एवं खाद-बीज समयबद्धता से उपलब्ध कराने की मांग रखी । इस दौरान पीएलडीबी अध्यक्ष ईशरराम डूडी, चूरू केवीएसएस अध्यक्ष बजरंगलाल कस्वां, रतनगढ़ केवीएसएस अध्यक्ष अर्जुन कुल्हरी, सुजानगढ़ केवीएसएस अध्यक्ष नरपत गोदारा, सरदारशहर केवीएसएस अध्यक्ष लालचन्द छीरग, तारानगर केवीएसएस मुख्य व्यवस्थापक सुशिल कुमार सहित अनेक लोग मौजूद रहें ।

error: Content is protected !!