सार
Jodhpur : जोधपुर जिले में पैक्स कर्मचारियों ने मीटिंग आयोजित कर ‘जोधपुर सहकारी पैक्स यूनियन’ की जिला स्तरीय कार्यकारिणी का गठन कर विरेन्द्रसिंह राठौड़ का चुना जिला अध्यक्ष
विस्तार
जोधपुर । डिजिटल डेस्क | 5 अक्टूबर | जिले के पावटा स्थित किसान भवन में आज जिले की समस्त ग्राम सेवा सहकारी समितियों (Pacs) के कर्मचारियों की मीटिंग का आयोजन हुआ । जिसमें पैक्स कर्मचारियों ने ‘जोधपुर सहकारी पैक्स यूनियन’ की नई जिला स्तरीय कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से कर, विरेन्द्र सिंह राठौड़ को जिला अध्यक्ष चुना । साथ ही, जिला कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद पर सुखाराम चौधरी, ओमप्रकाश विश्नोई, कानाराम पटेल एवं सचिव पद पर हड़मानराम विश्नोई तथा कोषाध्यक्ष पद पर प्रवीण चौधरी व प्रेमचन्द्र चौधरी, संरक्षक पद पर मेघाराम चौधरी, मंगलाराम चौधरी के अलावा मीडिया प्रभारी पद पर प्रभुराम चौधरी, पुनेश चौधरी को चुना गया ।
वही नवनियुक्त जिला अध्यक्ष विरेन्द्रसिंह राठौड़ ने हरदम पैक्स कर्मचारियों के हितों के मुद्दो का समाधान करने के लिए तत्पर रहने तथा प्रदेश स्तर पर जब तक पैक्स कर्मचारियों की मांगों का लिखित में आश्वासन नहीं मिलने तक जोधपुर जिले में राजस्थान सहकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति जयपुर के निर्णयानुसार कार्य बहिस्कार जारी रखने की बात कही । इस दौरान जिलेभर की समस्त ग्राम सेवा सहकारी समितियों के व्यवस्थापक, सहायक व्यवस्थापक, सेल्समैन एवं चतुर्थ कर्मचारियों आदि मौजूद रहें ।