सार
Jodhpur : सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने बिलाड़ा क्रय-विक्रय सहकारी समिति (KVSS) के नये भवन एवं जैतिवास ग्राम सेवा सहकारी समिति (Pacs) में निर्मित 500 मैट्रिक टन के गोदाम का उद्घाटन किया
विस्तार
जोधपुर । डिजिटल डेस्क | 4 अक्टूबर | जिले के बिलाड़ा कस्बे में बिलाड़ा क्रय-विक्रय सहकारी समिति (KVSS) के नव निर्मित भवन का उद्घाटन सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक द्वारा किया गया। उन्होने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ‘सहकार से समृद्धि’ तथा सहकारिता के क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों पर जोर देने की जरुरत जताई । साथ ही, सहकारिता मंत्री ने कहा कि सहकारी समितयों में व्याप्त अनियमितताओं की जांच विभाग द्वारा समयबद्ध तरीके से करवाई जा रही है।
उन्होने कहा कि भारत सरकार की विश्व की सबसे बड़ी प्रधानमंत्री अन्न भण्डारण योजना के अन्तर्गत प्रदेश में 500 एमटी, 250 एमटी एवं 100 एमटी की क्षमता के गोदाम निर्माण करवाये जा रहे है। बजट घोषणा के अनुसार प्रदेश भर में नई पैक्स के गठन की कार्यवाही चल रही है। वही कार्यक्रम के दौरान विधायक अर्जुन लाल गर्ग द्वारा बिलाड़ा मार्केटिंग में 1000 एमटी क्षमता के गोदाम की निर्माण की मांग सहकारिता मंत्री के समक्ष रखी गई।
इसके अलावा, बिलाड़ा प्रधान श्रीमती प्रगति कुमारी, पूर्व प्रधान श्रीमती सुमित्रा विश्नोई, अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां खंड जोधपुर शुद्धोधन उज्जवल, जोधपुर सीसीबी एमडी अनिल विश्नोई, बिलाड़ा मार्केटिंग अध्यक्ष मोहनलाल खदाव, बिलाड़ा मार्केटिंग मुख्य कार्यकारी बंशीलाल विश्नोई, ओमसिंह राजपुरोहित सहित संचालक मण्डल के पदाधिकारी, कर्मचारी एवं पैक्स अध्यक्ष, व्यवस्थापक तथा कई ग्रामीण मौजूद रहें ।
जैतिवास पैक्स में 500 एमटी गोदाम का उद्घाटन
जिले की जैतिवास ग्राम सेवा सहकारी समिति (Pacs) पर सहकार सदस्यता शिविर का आयोजन समिति अध्यक्ष अन्नाराम सीरवी की अध्यक्षता में किया गया । जिसमें सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दकर, बिलाड़ा विधायक अर्जुन लाल गर्ग ने भी भाग लिया । वही कार्यक्रम को संबोधित कर सहकारिता मंत्री ने कहा कि भारत सरकार की विश्व की सबसे बड़ी अन्न भण्डारण योजना के अन्तर्गत प्रदेश में 500 एमटी, 250 एमटी एवं 100 एमटी की क्षमता के गोदामों का निर्माण करवाये जा रहा है। बजट घोषणा के अनुसार प्रदेश भर में नई पैक्स के गठन की कार्यवाही चल रही है।
साथ ही, सहकारिता मंत्री ने जैतिवास पैक्स में निर्मित 500 एमटी गोदाम का उद्धघाटन किया । इसके अलावा, लाभार्थियों को गोपाल क्रेडिट कार्ड एवं रबी ऋण स्वीकृतियां जारी की गई। वही जैतिवास में पैक्स एक्सीलिरेशन कार्यक्रम के तहत भारत सरकार द्वारा नाबार्ड के माध्यम से प्राप्त वित्तीय सहायता के द्वारा प्रोसेसिंग यूनिट एवं सुपर मार्केट के निर्माण की भी स्वीकृति प्रदान की गई।