बाड़मेर और बालोतरा जिले के पैक्स कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार का ज्ञापन देकर गठित की जिला कार्यकारिणी

सार 

Jaipur : आज बालोतरा एवं बाड़मेर जिले के पैक्स कर्मचारियों ने राजस्थान बहुउद्देशीय सहकारी सोसायटी कर्मचारी यूनियन (RMCSEU) जिला इकाई बाड़मेर के आह्वान पर किया अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार का आगाज

विस्तार 

बाड़मेर। डिजिटल डेस्क | 2 अक्टूबर | बालोतरा एवं बाड़मेर जिले के पैक्स कर्मचारियों ने राजस्थान बहुउद्देशीय सहकारी सोसायटी कर्मचारी यूनियन (RMCSEU) जिला इकाई बाड़मेर एवं बालोतरा के आह्वान पर अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार का आगाज किया हैं । इसके लिए प्रबंध निदेशक (MD) केंद्रीय सहकारी बैंक (CCB) बाड़मेर, उप रजिस्ट्रार (DR) सहकारी समितियां बाड़मेर एवं जिला कलेक्टर बाड़मेर को पत्र सौंपा गया हैं । जिसके मुताबिक सहकार सदस्यता अभियान, प्रशासनिक शिविरों, पैक्स कंप्यूटराइजेशन सहित एफआईजी (FIG) पर ऋण वितरण एवं वसूली के कार्य का बहिष्कार करने के साथ बहिष्कार काल के दौरान किसी प्रकार की सूचना नहीं दी जाएगी । इस दौरान जिलेभर की ग्राम सेवा सहकारी समितियों के कर्मी मौजूद रहें ।

अस्थाई जिला कार्यकारिणी का गठन

बाड़मेर एवं बालोतरा जिले के पैक्स व्यवस्थापकों द्वारा राजस्थान बहुउद्देशीय सहकारी सोसायटी कर्मचारी यूनियन जयपुर (जो हनुमानसिंह राजावत के नेतृत्व वाला संगठन हैं) की सदस्यता ग्रहण की गई हैं । इसके लिए यूनियन द्वारा सदस्यता ग्रहण कर जिला कार्यकारिणी के गठन करने के निर्देश दिए गए थे । जिसके क्रम में आज अस्थाई जिला स्तरीय कार्यकारिणी का भी गठन हुआ हैं । इसमें बलाई व्यवस्थापक तनेराजसिंह को अध्यक्ष, नोख व्यवस्थापक जेठाराम भादू को उपाध्यक्ष बनाया गया हैं । इसके अलावा, सुरता राम को सचिव, डूंगर बाना को कोषाध्यक्ष, भेराराम विश्नोई को महासचिव के साथ काछबदान, भेरसिंह बेरड़, श्रवणसिंह पटोदी, चैनाराम हुड्डा, श्रवणसिंह नागदड़ा, खीमाराम, नीबसिंह को जिला कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया हैं ।

error: Content is protected !!