सार
Udaipur : सहकारिता में युवाओं व महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने एवं सहकारी क्षेत्र की योजनाओं का लाभ पहुंचाने हेतु पैक्स, डेयरी एवं सहकारी समितियों में युवाओं व महिलाओं को सदस्य बनाया जायेगा

विस्तार
उदयपुर । डिजिटल डेस्क | 1 अक्टूबर | सहकारिता विभाग द्वारा सहकारी क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर सहकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने, युवाओं एवं महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने, सहकारी कानून की आमजन को जानकारी देने आदि के उद्देश्य से सहकार सदस्यता अभियान 02 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2025 की अवधि में चलाया जाएगा। अभियान के अन्तर्गत उदयपुर केंद्रीय सहकारी बैंक (CCB) कार्यक्षेत्र में 3.52 लाख सदस्य सहकारिता से जुड़ जाएंगे । दरअसल, वर्तमान में उदयपुर सीसीबी कार्यक्षेत्र के उदयपुर, सलुम्बर, राजसमन्द एवं प्रतापगढ जिले की धरियावद तहसील में कुल 456 ग्राम सेवा सहकारी समितियां (Pacs-lamps) पंजीकृत है, जिसमें करीब 3.20 लाख सदस्य है। वही इस अभियान के दौरान प्रत्येक समिति को न्यून्तम 10 प्रतिशत नए सदस्य जोड़ने का लक्ष्य दिया गया है, जिससे सीसीबी कार्यक्षेत्र में 3.52 लाख सदस्य सहकारिता से जुड़ सकते हैं । वही अभियान के सुचारु रुप से क्रियान्वन के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक जिले में संबधित केन्द्रीय सहकारी बैंक (CCB) के प्रबंध निदेशक (MD) को जिला प्रभारी एवं संबंधित उप रजिस्ट्रार (DR) / सहायक रजिस्ट्रार (AR) को सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है।
आमजन को करें लाभान्वित
अभियान की तैयारी के लिए उदयपुर सीसीबी की एमडी डॉ. मेहजबीन बानो द्वारा समीक्षा बैठकों का आयोजन कर उनमें सदस्यता प्रक्रिया की जानकारी दी गई। साथ ही, प्रबन्ध निदेशक ने बैंक के सभी अधिकारियो, कर्मचारियों तथा समिति व्यवस्थापकों से अभियान को सफल बनाने तथा आमजन को राज्य के सहकारी आंदोलन से जोडकर उन्हे लाभान्वित करने की अपील की है। इसके अलावा, उन्होने बताया कि सदस्यता हेतु सहकारिता विभाग ने सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग से समन्वय कर एसएसओ आईडी के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरु की है। सदस्यता ग्रहण करने के इच्छुक व्यक्ति लिंक पर जाकर एसएसओ आईडी के माध्यम से अथवा सीधे ही एसएसओ आईडी पर लॉगिन कर स्वयं ही ऑनलाईन सदस्यता फार्म भर सकते है। इसके लिए केवल जनाधार नंबर की आवश्यकता होगी।


