बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्राम सेवा सहकारी समिति निमोद की वार्षिक आमसभा आयोजित

सार 

Didwana-Kuchaman : जिले के निमोद गांव में सदस्य किसानों के आर्थिक उत्था और कल्याण के लिए संकल्पित बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्राम सेवा सहकारी समिति निमोद की वार्षिक आमसभा का आयोजन

विस्तार 

डीडवाना-कुचामन । डिजिटल डेस्क | 29 सितम्बर | जिले की बहुउद्देशीय प्राथमिक प्राथमिक ग्राम सेवा सहकारी समिति निमोद (Nimod M-Pacs) की वार्षिक आमसभा (AGM) का आयोजन आज समिति के मुख्यावास पर समिति अध्यक्ष खेमाराम बुगालिया की अध्यक्षता में किया गया । जिसमें सर्वप्रथम अध्यक्ष ने अपना उद्बोधन प्रस्तुत कर समिति के गत वित्तीय वर्ष के कार्यकलापों और चुनौतियों के बारे में पूर्ण विवेचना की।

उन्होने समिति के 5000 मैट्रिक टन क्षमता के ग्रामीण गोदामों होने के बावजूद समर्थन मूल्य पर लाडनूं, डीडवाना, कुचामन में खरीदी फसल का भंडारण करने की उपेक्षा कर 200 किमी दूर भेजे जाने पर चिंता व्यक्त कर, इस प्रकरण को सहकारिता विभाग पंजीयक एवं राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के संज्ञान में लाने के लिए पत्र व्यवहार किया गया । साथ ही, समिति द्वारा महत्वाकांक्षी पी.एम. कुसुम परियोजना में विद्युत उत्पादन की शुरुआत पर समिति को बधाई दी हैं । वही वॉटर टैंक निर्माण कर पेयजल वितरण की ओर बढ़ते कदम की जानकारी दी हैं ।


इसके अलावा, समिति के व्यवस्थापक झूमर मल ने एजेंडा अनुसार आसमभा में विभिन्न प्रशासनिक एवं वित्तीय मुद्दों पर स्वीकृति दी गई और वर्ष 2024-25 की अंकेक्षित रिपोर्ट का अनुमोदन किया गया । वही आगामी वर्ष के लक्ष्यों पर सहमति व्यक्त की। साथ ही, आमसभा में विस्तार पटल द्वितीय बांसा पर स्टडी लाइब्रेरी के लिए चार लाख रुपए का अनुदान देने वाले बांसा गांव के भामाशाह लालचंद जांगिड़ का खास तौर पर सम्मान किया गया । इतना हीं नहीं, समिति में सिविल वर्क्स में विशेष सहयोगी रहे विकास शर्मा सहायक अभियंता का भी साफा पहना कर सम्मान किया गया। इस दौरान बांसा पूर्व सरपंच सांवताराम बुगालिया एवं समिति के वित्तीय सलाहकार सुभाषचंद्र आर्य ने भी व्यक्तव्य दिया ।

71 वर्ष की उपलब्धि के लिए जताया आभार

इसी माह के 21 सितंबर को बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्राम सेवा सहकारी समिति निमोद स्थापना के 71 वर्ष पूर्ण हुए । साथ ही, सहकारी आंदोलन में समिति के तहसील, जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने और निमोद गांव का नाम ऊंचा रखने में सदस्यों के सहयोग, संचालक मंडल के कुशल निर्देशन, कार्मिकों के परिश्रम को रेखांकित करते हुए सभी का अध्यक्ष ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।

error: Content is protected !!