सार
Jaipur : राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ (भामस) जयपुर, राजस्थान सहकारी कर्मचारी विकास मंच जयपुर एवं राजस्थान बहुउद्देशीय सहकारी सोसायटी कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों बैठक के लिए आमंत्रित

विस्तार
जयपुर । डिजिटल डेस्क | 26 सितम्बर | राजस्थान के सहकारिता विभाग ने पैक्स कर्मचारियों के नेतृत्व कर्ताओं को बैठक के लिए आमंत्रित किया हैं । इसके लिए सहकारिता विभाग पंजीयक (Registrar) कार्यालय के अतिरिक्त रजिस्ट्रार (मा.सं.वि.) भोमा राम ने एक पत्र जारी किया हैं । जिसमें राजस्थान बहुउद्देशीय सहकारी सोसायटी कर्मचारी यूनियन जयपुर (RMCSEU) के प्रदेश अध्यक्ष हनुमानसिंह राजावत, राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ जयपुर (भामस) के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप जंगम एवं राजस्थान सहकारी कर्मचारी विकास मंच (RCEDF) जयपुर के प्रदेश अध्यक्ष मदन मैनारिया को बैठक के लिए आमंत्रित किया गया हैं । साथ ही, पत्र में बताया गया हैं कि पैक्स व्यवस्थापकों को सेवा प्रदान करने के संबंध में विभिन्न प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो रही है। जिसके चलते जयपुर के टोंक रोड़ स्थित राजस्थान राज्य सहकारी बैंक (RSCB) के प्रबंध निदेशक कार्यालय कक्ष में 29 सितंबर को सांय 5 बजे यूनियन पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया हैं । जिसमें शिकायतों के समाधान की सार्थक चर्चा कर नियमानुसार यथोचित समाधान की जाने की बात कहीं गई हैं ।


