सार
Udaipur : केंद्रीय सहकारी बैंक (CCB) की फतहनगर शाखा से संबंधित आसना ग्राम सेवा सहकारी समिति (Pacs) में एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन
विस्तार
उदयपुर । डिजिटल डेस्क | 16 सितम्बर | जिले में केंद्रीय सहकारी बैंक (CCB) उदयपुर की फतहनगर शाखा अंतर्गत संचालित आसना ग्राम सेवा सहकारी समिति (Pacs) में एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सीसीबी प्रबंध निदेशक (MD) डॉ मेहजबीन बानों ने कृषको को राज्य सरकार के माध्यम से दी जाने वाली दुर्घटना बीमा योजना एवं सहकार जीवन सुरक्षा बीमा के महत्व को समझाया, साथ ही उन्होने कृषको एवं युवाओं को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना में पंजीकृत करने के लिए प्रोत्साहित किया।
वही समिति अध्यक्ष मांगीलाल डांगी ने आमजन को समिति की ओर से दी जाने वाली विभिन्न बैकिंग सुविधाओं की जानकारी दी । इसके पश्चात कृषक स्व. चोखालाल डांगी की मृत्यु पर उनकी नॉमिनी श्रीमती देवी बाई डांगी को दुर्घटना बीमा योजना के तहत 10 लाख रुपए की राशि का सांकेतिक चेक हस्तगत किया गया ।
कार्यक्रम में सीसीबी वरिष्ठ प्रबंधक (ऋण) विशाल जैन ने अल्पकालीन ऋण, गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण, सहकार किसान कल्याण ऋण, वाहन ऋण एवं शिक्षा ऋण में आवेदन करने की विस्तृत प्रक्रिया का ब्यौरा दिया। साथ ही उन्होने सहकारी बैंक से ऋण लेने पर मिलने वाले ब्याज अनुदान की भी जानकारी प्रदान की । वही धर्मेश मोटवानी ने युवाओं पर विशेष ध्यान देते हुए उन्हे बैंक की बचत योजनाओं की जानकारी दी तथा उन्हें समझाया कि सुवावस्था में आरम्भ की गई छोटी सी बचत भविष्य में बहुत लाभदायक होती है। उन्होने युवाओ को अपने करियर पर ध्यान देने के साथ-साथ अपने जीवन को सुरक्षित बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान फतहनगर शाखा प्रबंधक बालमुकुन्द खंडेलवाल, आसना एवं गुडली समितियों के संचालक मंडल सदस्यों, कृषको, महिलाओं एवं युवाओं सहित 60 प्रतिभागी उपस्थित रहे। अन्त में आसना समिति व्यवस्थापक श्रीमती लक्ष्मी राव द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।