धनाऊ सहकारी समिति की 61 वीं साधारण आमसभा 18 सितंबर को होगी

सार 

Barmer : धनाऊ ग्राम सेवा सहकारी समिति की 61 वीं साधारण आमसभा के साथ इफको द्वारा फसल विचार संगोष्ठी का किया जाएगा आयोजन

विस्तार 

बाड़मेर । डिजिटल डेस्क | 16 सितम्बर | जिले की धनाऊ ग्राम सेवा सहकारी समिति (Pacs) की 61 वीं साधारण आमसभा 18 सितंबर को 11 बजे खेल मैदान धनाऊ में आयोजित होगी । इसी ही दिन इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर को-ऑपरेटिव लिमिटेड (IFFCO) की किसान सभा का आयोजन भी किया जाएगा । जिसमें इफको द्वारा फसल विचार संगोष्ठी का आयोजन कर कृषि विशेषज्ञों द्वारा आधुनिक खेती बाड़ी के बारे में जानकारी दी जाएगी ।

समिति व्यवस्थापक दौलाराम चौधरी ने बताया कि आमसभा का आयोजन समिति अध्यक्ष मधाराम चौधरी की अध्यक्षता में किया जाएगा । जिसमें गत आमसभा दिनांक 30.09.2024 की कार्यवाही की पुष्टि करना, वर्ष 2025-26 के वार्षिक प्रतिवेदन पर प्रस्तुत करने, वर्ष 2025-26 के अंकेक्षण की नियुक्ति सहित सदस्यों की जमा हिस्सा राशि, अमानत, बकाया ऋण, जमा ऋण के खातों का अवलोकन कर सत्यापन करने पर विचार किया जाएगा ।

इसके अलावा, गत आमसभा के बाद संचालक मण्डल द्वारा लिए गये निर्णयों एवं खर्च की पुष्टि करने तथा समिति के वर्ष 2024-25 के अंकेक्षित संतुलन चित्र, लाभ-हानि खाता व व्यापार खातों को अंगीकार करने के साथ ऑडिट रिपोर्ट में दर्शाये गए आक्षेपो एवं उन पर प्रबन्ध कमेटी द्वारा लिए गए निर्णयों पर स्वीकृति देने आदि पर विचार किया जाएगा

error: Content is protected !!