सार
Sirohi : प्रोम उर्वरक की बिक्री पर लगी रोक संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) सिरोही ने कृषि आयुक्तालय के निर्देशानुसार हटाई

विस्तार
सिरोही । डिजिटल डेस्क । 15 सितम्बर । जिले की ग्राम सेवा सहकारी समितियां एवं क्रय-विक्रय सहकारी समितियों सहित निजी क्षेत्र के जरिए विक्रय होने वाली प्रोम खाद की बिक्री पर रोक संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) लगाई थी । साथ ही, 25 अगस्त को कृषि आयुक्तालय से मार्गदर्शन मांगा था । जिसके पश्चात आज कृषि आयुक्तालय के निर्देशानुसार प्रोम की बिक्री पर सम्पूर्ण जिले में लगी रोक को संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) सिरोही द्वारा हटा दिया गया हैं । गौरतलब हैं कि प्रोम उर्वरक, कानव एग्रो प्रोड्यूसर कम्पनी लि. चित्तौडगढ द्वारा निर्मित श्री हलधर कॉपरेटिव सोसायटी लि० जयपुर फर्म द्वारा मार्केटेड किया जाता हैं ।


