सार
Sirohi : राजेन्द्र सैनी बने सांतपुर वृहत कृषि बहु उद्देशीय सहकारी समिति लि. आकरा भट्टा के अध्यक्ष

विस्तार
सिरोही । डिजिटल डेस्क | 10 सितम्बर | जिले की सांतपुर वृहत कृषि बहुउद्देशीय सहकारी समिति (Lamps) लि. आकरा भट्टा में पूर्व समिति अध्यक्ष महेन्द्र जानी द्वारा इस्तीफा देने के चलते मंगलवार को अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुए । जिसमें दो उम्मीदवार दिनेश त्रिवेदी और राजेन्द्र सैनी के मध्य मुकाबला हुआ । वही समिति के निर्वाचित 12 संचालक मण्डल सदस्यों ने मतदान किया । इसके उपरांत दोनो उम्मीदवारों को बराबर यानि 6-6 मत मिले । जिसके कारण चुनाव अधिकारी सुरेश कुमार सारस्वत ने लाॅटरी के जरिए चुनाव परिणाम की घोषणा की, जिसमें समिति अध्यक्ष पद पर राजेंद्र सैनी को निर्वाचित घोषित किया गया । जिसके पश्चात समिति संचालक मण्डल सदस्य मोहम्मद हुसैन, प्रदीप बंजारा, ग्यारसाराम, उम्मेदअली, अमित जोशी आदि ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेन्द्र सैनी को माला एवं साफा पहनाकर बधाई दी । इस दौरान पूर्व पार्षद मोहम्मद असलम, पूर्व वार्ड पंच रणवीरसिंह राठौड़, तेज सिंह देवड़ा, वीरेन्द्र पटेल, भोपाल सिंह राजपुरोहित, ब्लाॅक अध्यक्ष अमराराम गरासिया, पार्षद प्रतिनिधि निखिल जोशी, पूर्व पार्षद दिनेश मेघवाल, सुनील खोत सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहें


