सार
Rajasthan : 16 लाख कृषकों को नए एटीएम कार्ड जारी करने और राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लि. जयपुर एवं केंद्रीय सहकारी बैकों में बंद पड़ी एटीएम मशीनों के स्थान पर नई एटीएम मशीने लगाने की मांग

विस्तार
जयपुर । डिजिटल डेस्क | 10 सितम्बर | प्रदेश में नाबार्ड की पैक्स एज डिपॉजिट मोबिलाइजेशन एजेंट (Pacs as DMA) योजना के तहत वर्ष 2017-18 में राजस्थान राज्य सहकारी बैंक (RSCB) लि. जयपुर एवं केंद्रीय सहकारी बैकों (CCB) में 258 एटीएम (ATM) मशीन लगाई गई, जो वर्ष 2021 से पूरी तरह बंद पड़ी हैं । साथ ही, कृषको के 16 लाख एटीएम कार्डों की वैधता अक्टूबर 2024 को पूर्ण हो गई हैं । अब अखिल राजस्थान सहकारी बैंक्स अधिकारी एसोसिएशन राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष रघुवीर प्रसाद शर्मा ने सहकारिता मंत्री को मांग पत्र भेजकर नई एटीएम मशीने लगाने के साथ नये एटीएम कार्ड उपलब्ध कराने के अलावा इस कार्य में कोताही बरतने वाले विभागीय अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की हैं ।
साथ ही, पत्र में बताया गया कि डिजिटलाइजेशन के अत्याधुनिक युग में जहां एटीएम, मोबाईल बैकिंग, नेट बैकिंग इत्यादि सुविधाऐं व्यवसायिक बैंकों में एक आम सुविधा है, वही प्रदेश के सहकारी बैंकों में यह आदिनांक एक स्वप्न है। जहां अन्य व्यवसायिक बैंक निरन्तर मैन-लेस बैकिंग, कस्टमर फ्रेन्डली बैकिंग प्रणाली को अधिक से अधिक बढ़ाने पर फोकस कर रहे है । तो सहकारी बैकों की शाखाऐं डिजीटलाईजेशन के बैसिक संसाधनों के अभाव में ग्राहकों व कृषकों से अधिक नकद लेन-देन करने के लिए बाध्य कर बैकिंग क्षेत्र में प्रौद्योगिकी संवर्धन के मिशन को निरन्तर हतोत्साहित कर रही हैं ।
पत्र के जरिए प्रदेश अध्यक्ष रघुवीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि एटीएम कार्डों के अभाव में वरिष्ठ नागरिकों को बैंक शाखाओं के चक्कर काटने पड़ रहे है, साथ ही, शाखाओं में पहुंचने पर कनेक्टीविटी का अभाव अधिकांश समय विद्यमान रहता है। उन्होने ग्राहकों एवं कृषकों के हित में सहकारी बैंकों को एटीएम मशीनों एवं एटीएम कार्ड मुहैया के साथ कार्य में दोषी अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने की भी मांग की हैं ।


