सार
sriganganagar : सहकारी समितियां, क्लस्टर लेवल फेडरेशन एवं कृषक उत्पादक संगठन को कस्टम हायरिंग केद्रों की स्थापना हेतु अनुमानित परियोजना लागत राशि 30 लाख रुपए का अधिकतम 80 प्रतिशत (अधिकतम राशि रुपए 24 लाख रुपए) तक का अनुदान होगा देय

विस्तार
श्रीगंगानगर, 22 अगस्त। वर्ष 2025-26 में स्थापित होने वाले कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना हेतु विचार-विमर्श करने के लिए शुक्रवार को कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सतीश शर्मा की अध्यक्ष्यता में कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, राजीविका, कृषक उत्पादक संगठन आदि की बैठक आयोजित की गई। बैठक में डॉ. शर्मा ने कस्टम हायरिंग केंद्र की स्थापना हेतु आयोजित बैठक के संबंध में विस्तार पूर्वक बताते हुए कस्टम हायरिंग सेंटर के नए दिशा निर्देशों की जानकारी दी। इस वर्ष कस्टम हायरिंग सेंटर हेतु क्रय विक्रय सहकारी समिति, ग्राम सेवा सहकारी समिति, कृषक उत्पादक संगठन, आजीविका के क्लस्टर लेवल फेडरेशन से आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। दस्तावेजों की जांच कर उन्हें कृषि आयुक्तालय प्रेषित किया जाएगा।
कृषि अनुसंधान अधिकारी श्री जगजीत सिंह संधूने कस्टम हायरिंग सेंटर पर अनुदान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सहकारी समितियां, क्लस्टर लेवल फेडरेशन एवं कृषक उत्पादक संगठन को कस्टम हायरिंग केद्रों की स्थापना हेतु अनुमानित परियोजना लागत राशि 30 लाख रुपए का अधिकतम 80 प्रतिशत (अधिकतम राशि रुपए 24 लाख रुपए) तक का अनुदान देय होगा एवं परियोजना लागत पर अनुदान क्रेडिट लिंक्ड बैंक एंडेड के रूप में देय होगा। उन्होंने अनुदान पर दिए जाने वाले कृषि यंत्रों के चयन एवं निर्माता फर्मों के बारे में जानकारी दी।
श्रीगंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री संजय गर्ग ने बताया कि बैंक ऋण से स्थापना की दिशा में अनुदान क्रेडिट लिंक्ड बैंक ऐडेड के रूप में देय होगा। उन्होंने जिले में सहकारिता विभाग में संचालित हो रहे कस्टम हायरिंग सेंटरों के बारे में जानकारी दी। कृषि विभाग द्वारा कृषि यंत्रों की बुकिंग हेतु राज किसान अप का इस्तेमाल करने के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर श्री दीपक कुक्कड़, श्री विकास चौधरी, श्रीमती पारस कवर, कृषक उत्पादक संगठनों के प्रतिनिधि, क्लस्टर लेवल फेडरेशन के प्रतिनिधि मौजूद रहे।