सार
Udaipur : राजस्थान राज्य सहकारी बैंक (RSCB) प्रबंध निदेशक संजय पाठक ने उदयपुर संभाग के केंद्रीय सहकारी बैकों की संभाग स्तरीय बैठक ली, साथ ही, देश की अर्थव्यवस्था में बैकिंग क्षेत्र के योगदान को समझाने के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झाडोल में आयोजित किया वित्तीय साक्षरता कार्यशाला

विस्तार
उदयपुर । डिजिटल डेस्क | 21 अगस्त | खंड के केंद्रीय सहकारी बैकों की संभाग स्तरीय बैठक का आयोजन उदयपुर केंद्रीय सहकारी बैंक (CCB) में राजस्थान राज्य सहकारी बैंक (RSCB) प्रबंध निदेशक संजय पाठक की अध्यक्षता में किया गया । जिसमें उदयपुर सीसीबी प्रबंध निदेशक ने डॉ. मेहजबीन बानों ने गत एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष की उपलब्धियों का संक्षिप्त परिचय दिया। जिसके पश्चात संजय पाठक ने बैठक एजेंडा अनुसार पैक्स कंप्यूटराइजेशन योजना की समीक्षा की। उन्होने उदयपुर संभाग बैंक कार्यक्षेत्र की गो-लाईव (Go-Live) से शेष रही पैक्स को सितम्बर माह के अन्त तक गो-लाईव करने के लिए निर्देशित किया ।
साथ ही, गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना में अधिकाधिक गोपालको एवं दुग्ध उत्पादक समितियों के आवेदनों का निस्तारण करने के निर्देश प्रदान किए । उन्होने कहा कि भूमि विकास बैंको की ऋण वसूली के लिए एकमुश्त ऋण समझौता (OTS) योजना लागू किया गया हैं । जिसमें भूमि विकास बैकों (PLDB) के पशुपालक ऋणी सदस्यों को गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना अन्तर्गत एक लाख रुपये तक का ऋण स्वीकृत करके उन्हे एकमुशत ऋण योजना से लाभांन्वित होने के लिए प्रेरित करें । इसके अलावा, म्हारो खातो म्हारो बैंक योजना अन्तर्गत दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों को बैंक मित्र बनाकर खाते खुलवाने, नाबार्ड की वित्त पोषण योजना के तहत माईक्रो एटीएम क्रय कर इन दुग्ध उत्पादन समितियों को उपलब्ध करवाने, बैंकों की वित्तीय स्थिति का सुदृढ करने के लिए सभी सीसीबी को व्यक्तिगत ऋण, आवास ऋण, शिक्षा ऋण भी उचित ब्याज दर पर ग्राहको को उपलब्ध करवाने पर चर्चा की ।

उन्होने कहा कि सहकारी बैंकों में आय में वृद्धि के प्रयास करने चाहिए, जिसके लिए एसएचजी एवं जीएलजी समुहो को ऋण देने पर भी विशेष जोर दिया। वही शीर्ष सहकारी बैंक प्रबंध निदेशक द्वारा गिर्वा, भीण्डर एवं फतहनगर ब्लॉक के सात दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों को माईक्रो एटीएम का वितरण किया। इस दौरान संभागीय अतिरिक्त रजिस्ट्रार श्रीमती गुंजन चौबे सहित सहकारी बैंको के प्रबंध निदेशक उपस्थित रहे। बैठक के अन्त में सीसीबी उदयपुर प्रबंध निदेशक डॉ. मेहजबीन बानो ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

वित्तीय साक्षरता कार्यशाला का आयोजन
अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस (IYC2025) के तहत केंद्रीय सहकारी बैंक उदयपुर द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झाडोल में वित्तीय साक्षरता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसके मुख्य वक्ता राजस्थाज राज्य सहकारी बैंक प्रबंध निदेशक संजय पाठक रहें । उन्होने विद्यार्थियों से मुखाबित होते हुए देश की अर्थव्यवस्था में बैकिंग क्षेत्र के योगदान को समझाया और बताया कि किस तरह से सरकार देश के प्रत्येक व्यक्ति को बैकिंग संस्थान से जोडने के लिए विभिन्न तरह की योजनाएं चला रही है। उन्होने भारत सरकार द्वारा वर्तमान में संचालित वित्तीय समावेशन अभियान की जानकारी देते हुए छात्रो को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा अटल पेंशन योजना की उपयोगिता समझाई।

साथ ही, पाठक ने सभी विद्यार्थियों को बैंक में बचत खाता खोलकर जीवन में बचत करने की आदत डालने के लिए प्रोत्साहित किया और छात्रो को बैकिग, तकनीकी सेवाओं में अपने भविष्य बनाने से संबधित जानकारियों से अवगत करवाया तथा विद्यालय को भामाशाह के रुप में सहयोग देने की भी घोषणा की। इसके उपरांत, राजस्थान राज्य सहकारी बैंक प्रबंध निदेशक द्वारा उदयपुर सीसीबी की झाडोल शाखा एवं कंथारिया ग्राम सेवा सहकारी समिति का निरीक्षण किया गया । साथ ही, उदयपुर सीसीबी की सहकार गैलरी का भी अवलोकन कर सहकारिता के इतिहास एवं वर्तमान में ’सहकार से समृद्धि’ के अन्तर्गत चल रही विभिन्न योजनाओं को आमजन तक पहुँचाने के इस प्रयास की सराहना की।