सार
Rajasthan : सहकारिता विभाग पंजीयक ने विज्ञप्ति क्रमांकः फा.46(30)सविरा/बैंक-2/2004-पार्ट-6, 12 मई 2011 को तत्काल तत्काल प्रभाव से किया प्रत्याहरित (Withdraw)

विस्तार
जयपुर । डिजिटल डेस्क | 20 अगस्त | प्रदेश में राजस्थान राज्य सहकारी बैंक (RSCB) लि. जयपुर एवं 29 केंद्रीय सहकारी बैकों (CCB) में मुख्य कार्यपालक अधिकारी (प्रबंध निदेशक) के पद पर प्रतिनियुक्ति के लिए 12 मई 2011 को विभाग की ओर से एक विज्ञप्ति जारी की हुई थी । जिसको हाल ही में सहकारिता विभाग पंजीयक (Registrar) ने तत्काल प्रभाव से प्रत्याहरित (Withdraw) किया है। साथ ही, आदेश में बताया गया हैं कि, यह आदेश सहकारिता मंत्री राजस्थान सरकार से अनुमोदित है।