वितीय साक्षरता की कार्यशाला का आयोजन

बालोतरा- निकटवर्ती गुरूवार को ग्राम सेवा सहकारी समिति साजियाली के कार्यक्षेत्र में संचालित समिति के पचपदरा में बाड़मेर सेन्ट्रल कॉ ऑपरेटिव बैंक द्वारा सहस्त्र योजना के अंतर्गत नाबार्ड के सहयोग से वितीय साक्षरता को लेकर कार्यशाला आयोजन के लिए सहकारी समिति शाखा स्तर पर मुख्य अतिथि उपप्रधान गोविन्दराम, केन्द्रीय सहकारी बैंक शाखा बालोतरा द्वितीय के शाखा प्रबन्धक मोहित सैनी, ऋण पर्यवेक्षक ठाकरसिंह, पचपदरा सरपंच पूजा राठौड़, मंडापुरा सरपंच डालाराम प्रजापत, पं. स. सदस्य धनराज खारवाल, समिति अध्यक्ष सुरेश नारायण खारवाल की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन हुआ। शाखा प्रबंधक सैनी ने केवाईसी व एटीम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सेवानिवृत शाखा प्रबंधक कमलेश खारवाल ने बैंक इतिहास व अमानतों के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ ऋण पर्यवेक्षक ठाकरसिंह ने विभिन्न प्रकार बीमा योजनाओं के बारे में वहीं समिति व्यवस्थापक नरपतसिंह ने कहा किसानों को समिति से मिलने वाले ऋण व बीमा संबधित दावों के निष्पादन कार्यवाही की जानकारी दी। साजियाली समिति अध्यक्ष सुरेश नारायण खारवाल ने पचपदरा में बैंक की शाखा व समिति खोलने विचार प्रस्तुत के साथ-साथ समिति कार्यक्षेत्र की ग्राम पंचायत पचपदरा व मंडापुरा से भी जमीन आवंटन की मांग की। बैंक अधिकारी देवाराम सामरिया व अध्यक्ष सुरेश नारायण ने सभी का आभार प्रकट किया। इस दौरान राजूराम भील व सेवानिवृत व्यवस्थापक गोरधनराम, समिति संचालक मण्डल सदस्य लूणसिंह खारवाल, कमलेश खारवाल कमला देवी रूपाराम सियाग केवलराम व पारसमल, दिनेश राठौड़ छगनराज जैसलसिंह खारवाल भैराराम डूडी सहित कई लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!