सार
Sirohi : सहकारिता विभाग की स्वीकृति के क्रम में सिरोही जिले की हालीवाड़ा ग्राम पंचायत स्तर पर गठित हुई नवीन बहुउद्देशीय ग्राम सेवा सहकारी समिति की कार्यकारिणी का गठन
विस्तार
सिरोही । डिजिटल डेस्क | 19 जुलाई | राज्य सरकार की प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बहुउद्देशीय ग्राम सेवा सहकारी समिति गठन की कवायद के तहत सिरोही जिले के हालीवाड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर नवीन ग्राम सेवा सहकारी समिति गठन के लिए स्वीकृति सहकारिता विभाग पंजीयक द्वारा 19 जून को जारी की गई । जिसके क्रम में शुक्रवार को उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां कार्यालय सिरोही के निरीक्षक शैलेन्द्र पाल सिंह देवड़ा एवं सीसीबी शाखा कालन्द्री ऋण पर्यवेक्षक नरपतसिंह चारण की देखरेख में संचालक मण्डल कार्यकारिणी का गठन किया गया । जिसमें अध्यक्ष पद पर हिन्दाराम माली एवं उपाध्यक्ष पद पर गणपतसिंह के अलावा कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर देवाराम पुरोहित, प्रभुराम देवासी, शेर सिंह, उम्मेदसिंह, खुबाराम मेघवाल, डायाराम मेघवाल, प्रभु राम भील, प्रवीण कुमार प्रजापत एवं कैलाश कंवर, मीना देवी पुरोहित को निर्विरोध निर्वाचित किया गया । इस दौरान मंडिया व्यवस्थापक मुकन सिंह देवल सहित अनेक किसान मौजूद रहें ।