“सहकार एवं रोजगार उत्सव” में जालोर जिले के सहकारिता से जुड़े 650 सदस्य लेंगे भाग

सार 

Jalore : जालोर जिले से सहकार एवं रोजगार उत्सव के कार्यक्रम में सहकारिता से जुड़े करीब 650 सदस्य लेंगे भाग, वही बालोतरा पंचायत समिति सभागार में होगा सहकार एवं रोजगार उत्सव के कार्यक्रम प्रसारण एवं संवाद कार्यक्रम

जालोर जिले से “सहकार एवं रोजगार उत्सव” में भाग लेने के लिए प्रस्थान करते हुए (Mkm News Rajasthan)

विस्तार 

जालोर । डिजिटल डेस्क | 16 जुलाई | अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष (IYC2025) के अवसर पर केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य में 17 जुलाई, गुरूवार को प्रातः 11 बजे दादिया ग्राम, जयपुर में “सहकार एवं रोजगार उत्सव” का आयोजन किया जाएगा । इसमें भाग लेने के लिए जालोर जिले से करीब 650 सहकारिता से जुड़े सदस्य शामिल होंगे । यह सदस्य अपने गंतव्य से प्रस्थान कर चुके हैं । साथ ही, जालोर केंद्रीय सहकारी बैंक (JCCB) के प्रबंध निदेशक नारायणसिंह चारण ने बताया कि कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में किया जाएगा ।

बाड़मेर जिले से “सहकार एवं रोजगार उत्सव” में भाग लेने के लिए प्रस्थान करते हुए (Mkm News Rajasthan)

बालोतरा पंचायत समिति सभागार में होगा कार्यक्रम

सहकार एवं रोजगार उत्सव के क्रम में पंचायत समिति बालोतरा में 17 जुलाई, गुरूवार को प्रातः 11 बजे से कार्यक्रम का प्रसारण एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । इसके लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. गुंजन सोनी को प्रभारी अधिकारी एवं बाड़मेर सीसीबी के शाखा प्रबंधक कांतीलाल गहलोत को सहप्रभारी नियुक्त किया गया है। वही जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पादित करने के लिये पुलिस विभाग, एसडीएम बालोतरा, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, नगर परिषद बालोतरा सहित सीसीबी अधिकारियों को विभिन्न प्रकार की जिम्मेदारियां देते हुए निर्देशित किया कि सभी विभाग कार्यक्रम संबंधी समुचित तैयारिया सुनिश्चित करें ।

error: Content is protected !!