सार
Rajasthan : प्रदेश में केंद्रीय सहकारी बैंकों (CCB) को राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (Nabard) से प्रत्यक्ष तौर नहीं मिलता अल्पावधि फसल ऋण का पुनर्वित्त, जबकि FIG पोर्टल को E-PACS सॉफ्टवेयर से किया जाएगा INTEGRATE

विस्तार
जयपुर । डिजिटल डेस्क | 29 जून | केंद्र सरकार की पैक्स कंप्यूटराइजेशन योजना में प्रदेश स्तर से संचालित फाइनेंशियल इंक्लूजन गेटवे (FIG) पोर्टल, जो ग्राम सेवा सहकारी समितियां (Pacs) में फसली सहकारी ऋण वितरण एवं वसूली कार्य के लिए शीर्ष सहकारी बैंक (RSCB) द्वारा बनाया गया, को राज्य सरकार के अनुरोध पर राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (Nabard) द्वारा E-Pacs Software से Integrate किया जाएगा । दरअसल, सूचना का अधिकार अधिनियम (RTI) के तहत आवेदन कर राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (Nabard) से प्रदेश में पैक्स कंप्यूटराइजेशन योजना के दौरान फाइनेंशियल इंक्लूजन गेटवे (FIG) संचालन के अलावा अल्पावधि ऋण पेटे केंद्रीय सहकारी बैकों (CCB) को पिछले वर्षो में नाबार्ड की ओर से उपलब्ध कराई गई पुनर्वित्त की राशि से संबंधित जानकारी मांगी गई । जिसके क्रम में नाबार्ड की ओर से आरटीआई के जवाब में दी गई जानकारी के मुताबिक, राजस्थान प्रदेश में अल्पावधि फसल ऋण पेटे राजस्थान राज्य सहकारी बैंक (RSCB) को वित्तीय वर्ष 2022-23 में 7873.2 करोड़, इसी प्रकार वित्तीय वर्ष 2023-24 में 9108.48 करोड़ और वित्तीय वर्ष 2024-25 में 8670.92 करोड़ रुपए पुनर्वित्त के तौर उपलब्ध कराए गए हैं ।