सार
Udaipur : सहकारी बैंकों की वित्तीय सक्षमता बढ़ाने की दृष्टि से इनकी जमाओं में वृद्धि करने के लिए उदयपुर केंद्रीय सहकारी बैंक द्वारा ग्राहक जोड़ो अभियान का किया गया शुभारंभ, प्रथम चरण में 5 जून से 20 जून तक ग्राहक जोड़ो पखवाड़े का होगा आयोजन

विस्तार
उदयपुर । डिजिटल डेस्क | 5 जून | सहकारी संस्थाओं को सशक्त बनाने तथा सहकारिता का लाभ जन-जन तक पहुंचाने की दृष्टि से वर्ष 2025 को संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) ने अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष (IYC2025) घोषित किया है। इस दौरान सहकारी बैंकों की वित्तीय सक्षमता बढ़ाने की दृष्टि से इनकी जमाओं में वृद्धि करने के लिए उदयपुर केंद्रीय सहकारी बैंक (CCB) द्वारा “ग्राहक जोड़ो अभियान” का शुभारंभ किया गया । इसके प्रथम चरण में 5 जून से 20 जून तक “ग्राहक जोड़ो पखवाड़े” का आयोजन किया जाएगा, जिसके पोस्टर का आज प्रतापनगर स्थित प्रधान कार्यालय में श्रीमती गुंजन चौबे अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां खंड उदयपुर, आशुतोष भट्ठ क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी, नीरज यादव डीडीएम नाबार्ड उदयपुर, सीसीबी प्रबंध निदेशक डॉ मेहजबीन बानों, लोकेश जोशी उप रजिस्ट्रार, डॉ प्रमोद कुमार महाप्रबंधक उदयपुर भंडार तथा सीसीबी के मुख्य प्रबंधक श्री के.एल. शर्मा द्वारा विमोचन किया गया ।
इस दौरान अभियान की जानकारी प्रदान करते हुए प्रबंध निदेशक ने बताया कि अमानतों की स्थिति बैंक की आर्थिक सुदृढता एवं ग्राहको के विश्वास का परिमापक है, तथा बैंक व्यवसाय में ऋण वितरण के लिए तरल संसाधनों की पूर्ति भी ग्राहको से प्राप्त अमानतो से की जाती है । उन्होने अभियान के दौरान बैंक क्षेत्र की सभी शाखाओं के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शाखाओं में अधिकाधिक व्यक्तिगत अमानत खातें खुलवाए जाने, खाली पडे लॉकर्स का आंवटन करने, विभिन्न सरकारी, सहकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं से जमाऐ प्राप्त करने के लक्ष्य आंवटित किए है।
साथ ही ’म्हारो खातो म्हारो बैंक’ अभियान की क्रियान्विति के अन्तर्गत डेयरी एवं क्रेडिट को-ऑपरेटिव समितियों से भी जमाऐ प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा शाखा प्रबंधको को अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार करने और गणमान्य नागरिकों व प्रमुख व्यवसायियों को पत्र लिख कर अमानत खाते खोलने के लिए प्रेरित करने के लिए निर्देशित किया गया है ।