अलवर जिले में 13 दिन से चल रहा सहकारी समितियों कर्मचारियों का आंदोलन समाप्त, कल से फिर काम पर लौटेंगे पैक्स कर्मचारी

सार 

Alwar : राजस्थान बहुउद्देशीय सहकारी सोसायटी कर्मचारी यूनियन (RMCSEU) जिला यूनिट अलवर द्वारा पिछले 13 से दिनों से अपनी वाजिब मांगों के निराकरण के लिए चले रहें आंदोलन को आज समाप्त कर दिया गया, कल से फिर काम पर लौटेंगे पैक्स कर्मचारी

यूनियन जिला अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार सैदावत एवं बैंक प्रबंधन (Mkm News Alwar)

विस्तार 

अलवर । डिजिटल डेस्क | 4 जून | जिले में ग्राम सेवा सहकारी समितियों (Pacs) के कर्मचारियों द्वारा राजस्थान बहुउद्देशीय सहकारी सोसायटी कर्मचारी यूनियन (RMCSEU) जिला यूनिट अलवर के बैनर तले पिछले 13 दिनों से पैक्स के दैनिक कार्यो का बहिष्कार चल रहा था, जिसे आज समाप्त कर दिया गया हैं । यूनियन के जिला अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार सैदावत और संघर्ष समिति संयोजक ओमप्रकाश शर्मा सहित 21 सदस्यों से अलवर केंद्रीय सहकारी बैंक (CCB) प्रधान कार्यालय में हुई वार्ता के उपरांत कल सीसीबी द्वारा पैक्स कर्मियों की प्रमुख मांगों के निराकरण के लिए पत्र जारी किया गया, जिसके पश्चात आज यूनियन की ओर से उसमें सुझाव और संशोधन की मांग उठाने पर सीसीबी स्तर से सुझाव शामिल करने की सहमति बनने पर कार्य बहिष्कार समाप्त कर दिया गया हैं । गौरतलब हैं कि जिले में बैंक प्रशासक एवं जिला कलेक्टर को ज्ञापन प्रस्तुत करने के उपरांत यूनियन द्वारा 22 मई से ही कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया गया था ।

व्यवस्थापकों को मिलेगा 3 लाख का व्यक्तिगत ऋण

जिला यूनियन की ओर से ग्राम सेवा सहकारी समिति (Pacs) स्तर से व्यवस्थापकों को व्यक्तिगत ऋण उपलब्ध कराने की मांग उठाई गई, जिस पर संज्ञान लेते हुए सीसीबी की ओर से पत्रावली तैयार कर बैंक प्रशासक एवं जिला कलेक्टर को अनुमोदन के लिए भेजी गई हैं, जिसके अनुसार 3 लाख तक ऋण व्यवस्थापकों को मिल सकेगा । साथ ही, पैक्स कंप्यूटराइजेशन में सहयोग करने वाली पैक्स में ऋण प्रतिबंध भी मुक्त किया जाएगा तथा 10 जून तक हिस्सा राशि समितियों को लौटाने और अल्पकालीन फसली ऋण में 2 फीसदी बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया गया हैं ।

एरियर ब्याज का होगा भुगतान, बनी कमेटी

सीसीबी द्वारा एरियर ब्याज के संबंध में समस्त शाखा प्रबंधकों को सख्त निर्देश जारी कर साप्ताहिक एवं पाक्षिक रुप से प्रत्येक समिति के ऋण वसूली खाते का परीक्षण करने तथा एक ऋण खाते में बैलेन्स शून्य होने पर उस खाते की वसूली अन्य ऋण खाते में जमा करने के लिए पाबन्द किया गया है । साथ ही, यूनियन की एरियर ब्याज से संबंधित मांग में किसी प्रकार का वाद होने की स्थिती में प्रधान कार्यालय स्तर पर मुख्य प्रबन्धक की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी का गठन करने का निर्णय लिया गया है, जिसमें वरिष्ठ प्रबन्धक (आईटी), वरिष्ठ प्रबन्धक (ऋण) एवं प्रबन्धक (परिचालन) कमेटी के सदस्यों के अलावा यूनियन यूनिट अलवर द्वारा शाखावार नामित तीन-तीन व्यवस्थापकों को भी शामिल किया जाएगा । साथ ही कमेटी को 7 दिवस में वाद का निपटारा करने के निर्देश प्रदान किए गए हैं ।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा यह सकारात्मक निर्णय

अलवर जिले में कार्य बहिष्कार के दौरान राजस्थान बहुउद्देशीय सहकारी सोसायटी कर्मचारी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष हनुमानसिंह राजावत द्वारा अलवर जिले के पैक्स कर्मियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए और अधिकारियों से सार्थक वार्ता भी की गई । उन्होने कहा कि जिला अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार सैदावत और अलवर जिले के पैक्स कर्मियों की अपनी वाजिब मांगों के प्रति कर्मठता और जिले में एकता के चलते यह सकारात्मक निर्णय आया हैं ।

error: Content is protected !!