दत्ताणी और पोसीतरा ग्राम सेवा सहकारी समिति के गठन प्रक्रिया संपन्न

सिरोही । डिजिटल डेस्क | 19 मई | जिले में नवीन श्री सिध्धेश्वर बहुउद्देशीय ग्राम सेवा सहकारी समिति लि. दत्ताणी के गठन प्रक्रिया आज ग्राम पंचायत दत्ताणी मुख्यालय पर संपन्न हुई, इस सोसायटी के गठन के लिए सहकारिता विभाग पंजीयक द्वारा 30 अप्रैल को स्वीकृति एवं उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां सिरोही द्वारा 6 मई को पंजीयन प्रमाण पत्र जारी किया गया हैं, जिसके क्रम में नवीन बहुउद्देशीय ग्राम सेवा सहकारी समिति के गठन की कार्यवाही के साथ प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों का निर्वाचन ब्लॉक सहकारिता निरीक्षक शैलेन्द्रपालसिंह की मौजूदगी में संपन्न हुआ । जिसमें अध्यक्ष पद पर महिपालसिंह एवं उपाध्यक्ष पद पर पुनमसिंह, इसी तरह कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर आशीष, उम्मेदसिंह, गंगासिंह, थानाराम, सुरेंद्रसिंह, गणेशाराम, भंवरलाल, रजनादेवी, त्रिजादेवी, श्रवणकुमार को चुना गया हैं । इस दौरान कार्यवाहक ऋण पर्यवेक्षक विक्रमसिंह, थानसिंह, डबानी सोसायटी अध्यक्ष सुल्तानसिंह, सेवानिवृत्त सीबीओ पुनमसिंह सोलंकी सहित अनेक किसान एवं ग्रामीण मौजूद रहें ।

पोसीतरा सहकारी समिति का गठन

जिले में आज नवगठित पोसीतरा बहुउद्देशीय ग्राम सेवा सहकारी समिति के गठन की कार्यवाही के साथ प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यांं का भी निर्वाचन ब्लॉक सहकारिता निरीक्षक शैलेन्द्रपालसिंह एवं सीसीबी अनादरा शाखा ऋण पर्यवेक्षक विक्रमसिंह मौजूदगी में संपन्न हुआ । जिसमें अध्यक्ष पद पर लक्ष्मणसिंह, उपाध्यक्ष पद पर सेरदान एवं कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर लादाराम, गणपतसिंह, आशाराम, रीटाकंवर, हीराराम, अमराराम, अमीयादेवी, मोतीराम, रुपाराम, धनाराम को चुना गया हैं

error: Content is protected !!