सहकारिता विभाग प्रमुख शासन सचिव ने योजनाओं की सफल क्रियान्विति एवं निश्चित समय पर लक्ष्य पूर्ति के दिए निर्देश

सार

Sirohi : सहकारिता विभाग प्रमुख शासन सचिव एवं सहकारिता विभाग पंजीयक 16 मई तक हैं सिरोही जिले के दौरे पर, उन्होने आज सहकारिता विभाग की योजनाओं एवं बजट घोषणा की प्रगति की ली समीक्षा बैठक

अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष (IYC2025) के कार्यक्रम के तहत सिरोही सीसीबी प्रधान कार्यालय में पौधारोपण करते हुए (Mkm News Sirohi)

विस्तार 

सिरोही । डिजिटल डेस्क | 15 मई | प्रदेश के सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव एवं सहकारिता विभाग पंजीयक (Registrar) श्रीमती मंजू राजपाल 16 मई तक सिरोही जिले के दौरे पर रहेगी, आज सिरोही केंद्रीय सहकारी बैंक (CCB) के प्रधान कार्यालय में एक विभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सहकारिता विभाग के जिला स्तरीय कार्यालय उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां, विशेष लेखा परीक्षक सहकारी समितियां, केंद्रीय सहकारी बैंक सिरोही (CCB Sirohi), मार्केटिंग, उपभोक्ता भण्डार, भूमि विकास बैंक के कार्यकलापों सहित राज्य सरकार की बजट घोषणा की प्रगति एवं विभागीय योजनाओं तथा सहकारी भूमि विकास बैंक की एकमुश्त समझौता योजना की प्रगति पर विस्तृत चर्चा करने के उपरांत सहकारिता विभाग प्रमुख शासन सचिव श्रीमती मंजू राजपाल ने सिरोही जिले में सहकारिता विभाग के सभी कार्यालयों एवं संस्थाओं को योजनाओं की सफल क्रियान्विति एवं निश्चित समय पर लक्ष्य पूर्ति के लिए निर्देश प्रदान किए, जिसके पश्चात प्रमुख शासन सचिव द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष (IYC2025) के कार्यक्रम के तहत सिरोही सीसीबी प्रधान कार्यालय में पौधारोपण किया गया । साथ ही, सिरोही सीसीबी प्रधान कार्यालय का अवलोकन भी किया गया ।

error: Content is protected !!