सार
Jodhpur : पैक्स कंप्यूटराइजेशन योजना के तहत करीबन एक माह पहले गो-लाइव हो चुकी हैं सोलंकिया तला ग्राम सेवा सहकारी समिति, फिर भी अभी तक प्रारंभ नहीं हो पाया फसली ऋण वितरण कार्य

विस्तार
जोधपुर । डिजिटल डेस्क | 3 अप्रैल | जिले में केंद्रीय सहकारी बैंक (CCB) द्वारा सहकारिता विभाग पंजीयक (Registrar) कार्यालय के निर्देश पर पैक्स कंप्यूटराइजेशन योजना में गो-लाइव से वंचित पैक्स में फिलहाल अल्पकालीन फसली ऋण वितरण (ST Crop Loan) पर रोक लगाई हुई हैं, इसमें जिले की सोलंकिया तला ग्राम सेवा सहकारी समिति भी शामिल हैं, हालांकि यह ग्राम सेवा सहकारी समिति गो-लाइव हो चुकी हैं, लेकिन केंद्रीय सहकारी बैंक (CCB) की ओर से ऋण वितरण प्रारंभ नहीं करने से किसानों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं, इस भीषण गर्मी के दौर में ग्राम सेवा सहकारी समिति से जुड़े किसान संबंधित शाखा से लेकर समिति मुख्यालय पर खरीफ सीजन की बुवाई का ऋण लेने के लिए चक्कर लगा रहें हैं । जबकि ग्राम सेवा सहकारी समिति व्यवस्थापक का कहना हैं कि सहकारी समिति को गो-लाइव हुए करीबन एक माह होने को आया हैं, लेकिन सीसीबी की ओर से ऋण वितरण प्रक्रिया पर लगे प्रतिबंध को हटाया नहीं जा रहा हैं, जिससे किसानों को परेशानी हो रही हैं । गौरतलब हैं कि जोधपुर केंद्रीय सहकारी बैंक की शेरगढ़ शाखा अंतर्गत संचालित सोलंकिया तला ग्राम सेवा सहकारी समिति 1126 किसान ऋणी सदस्य जुड़े हुए हैं, जिनको खरीफ सीजन के दौरान लगभग 6 करोड़ तक का ऋण सहकारी समिति की ओर से मुहैया कराया जाता हैं ।