सार
Jodhpur : सहकारिता विभाग की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठकों में पैक्स को ई-पैक्स घोषित करने के लिए उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां को अधिकृत करने की हो रही अपेक्षित कार्यवाही, दूसरी ओर इस कार्यालय के पास जिले में संचालित ग्राम सेवा सहकारी समितियों के कार्मिकों के मामले की सूचना तक नहीं हैं संधारित
विस्तार
जोधपुर । डिजिटल डेस्क | 27 अप्रैल | प्रदेश के सहकारिता विभाग पंजीयक (Registrar) ने हाल ही में पैक्स कंप्यूटराइजेशन योजना को लेकर समीक्षा बैठक ली, जिसमें पैक्स को ई-पैक्स को घोषित किए जाने के लिए संबंधित उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां को अधिकृत किए जाने के संबंध में उच्च स्तर पर अपेक्षित कार्यवाही हेतु निर्णय लेने के लिए निर्देशित किया हैं, जबकि जोधपुर खंड में सहकारिता विभाग के राजीव गांधी सहकार भवन में संचालित उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां जोधपुर कार्यालय में जोधपुर जिले में कार्यशील ग्राम सेवा सहकारी समितियों में कार्यरत कार्मिकों से संबंधित किसी प्रकार की सूचना संधारित नहीं हैं, दरअसल पिछले दिनों सूचना के अधिकार (RTI) अधिनियम 2005 के तहत जोधपुर जिले में ग्राम सेवा सहकारी समितियों (Pacs) में कार्यरत कार्मिकों की सूचना चाहने पर उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां जोधपुर के पद पर पदस्थ हेमेंद्र सिंह आशिया द्वारा आवेदन में चाही गई सूचना कार्यालय में उपलब्ध नहीं होने के कारण आवेदन को निरस्त कर दिया गया है।

गौरतलब हैं कि ग्राम सेवा सहकारी समितियां के पंजीकरण से लेकर निर्वाचन प्रक्रिया सहित ग्राम सेवा सहकारी समितियों की विभागीय जांच के अलावा ग्राम सेवा सहकारी समितियों की ओर से पारित प्रस्तावों के अनुमोदन का कार्य उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां कार्यालय द्वारा किया जाता हैं, इतना ही नहीं सहकारिता विभाग के लिए जिला स्तर पर गठित प्रत्येक कमेटी में इस कार्यालय का उप रजिस्ट्रार शामिल होता हैं ।