सार
Siorhi : किसानों का दल 25 अप्रैल 2025 तक बनास डेयरी (पालनपुर), एसडीएयू विश्वविद्यालय (बनासकांठा), अमूल डेयरी (आणंद, गुजरात), शिवगंगा डेयरी (आबूरोड) में भ्रमण कर डेयरी एवं सहकारिता से संबंधित नवीन तकनीक की जानकारी करेंगे प्राप्त

विस्तार
सिरोही, 22 अप्रेल। नाबार्ड द्वारा प्रायोजित एवं दी सिरोही सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि. सिरोही द्वारा आयोजित ‘‘प्रौद्योगिकी हस्तातंरण हेतु क्षमता निर्माण योजना के अंतर्गत अंतरराज्य एक्सपोज़र विजिट (कैट) कार्यक्रम‘‘ में सिरोही जिले के किसानों के दल को डाॅ. दिनेश प्रजापत, डीडीएम नाबार्ड, उम्मेदाराम मीणा एलडीएम, पूनाराम चोयल प्रबंध निदेशक सीसीबी, सुश्री दीपिका सोनी, बैंक वरिष्ठ प्रबंधक द्वारा दी सिरोही सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि. के प्रधान कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह दल 25 अप्रैल 2025 तक बनास डेयरी (पालनपुर), एसडीएयू विश्वविद्यालय (बनासकांठा), अमूल डेयरी (आणंद, गुजरात), शिवगंगा डेयरी (आबूरोड) में भ्रमण कर डेयरी एवं सहकारिता से संबंधित नवीन तकनीक की जानकारी प्राप्त करेंगे। कृषक प्रशिक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रम में नरपत सिंह दल प्रभारी हैं। रवानगी से पूर्व प्रबंध निदेशक पूनाराम चोयल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष केवाईसी 2025 के अन्तर्गत सहकारिता विभाग एवं बैंक से संबंधित योजनाओं यथा अल्पकालीन फसली ऋण, गोपालक सदस्यों के लिए गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना, सहकार ग्राम आवास योजना, ग्रामीण आजीविका परिवार ऋण योजना आदि की जानकारी उपलब्ध करवाई गई।