सहकारिता मंत्री को पत्र लिखकर भाजपा मंडल महामंत्री ने नियमानुसार निष्पक्ष जांच की उठाई मांग

सार 

Nimbahera : भाजपा पश्चिमी मण्डल महामंत्री ने सहकारिता मंत्री को पत्र लिखकर सहकारिता विभाग के उच्च स्तरीय अधिकारी से संपूर्ण प्रकरण की दस्तावेजों के आधार पर निष्पक्ष जांच कराते हुए दोषी अधिकारियों की सजा दिलाने और जांच पूर्ण होने तक जयदेव देवल तत्कालीन उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां चित्तौड़गढ़ और नानालाल चावला तत्कालीन प्रबंध निदेशक सीसीबी चित्तौड़गढ़ को ए.पी.ओ करने की उठाई मांग

Demo Photo

विस्तार 

उदयपुर । डिजिटल डेस्क । 7 अप्रैल । प्रदेश के निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा पश्चिमी मण्डल महामंत्री राजेश जैन ने सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक को चित्तौड़गढ़ जिले में सहकारिता विभाग के अधिकारियों द्वारा कारुण्डा ग्राम सेवा सहकारी समिति के सेवानिवृत्त व्यवस्थापक यानि उनके पिता पर की जा रही कार्यवाहियों का दस्तावेजों के आधार पर निष्पक्ष जांच करवाकर दोषियों को सजा दिलाने और व्यवस्थापक को वेतन सहित सेवानिवृत्ती परिलाभों का भुगतान करवाने की मांग उठाई हैं । भाजपा पश्चिमी मण्डल महामंत्री राजेश जैन की ओर से सहकारिता मंत्री को भेजे गए पत्र के मुताबिक, कारुण्डा ग्राम सेवा सहकारी समिति के सेवानिवृत्त व्यवस्थापक को सूचित किए बिना ही उनकी अनुपस्थिति में अपूर्ण रिकार्ड का अंकेक्षण करवाकर 67 लाख से ज्यादा की राशि का गबन प्रकरण विभागीय कोर्ट में दर्ज कराया गया, वही चित्तौड़गढ़ सीसीबी प्रबंध निदेशक द्वारा पुलिस थाना सदर में गबन का प्रकरण दर्ज कराया गया । जबकि व्यवस्थापक द्वारा विभागीय जांच में पूर्ण सहयोग किया जा रहा था । साथ ही, पत्र में बताया गया हैं कि लगभग 4 साल विभागीय जांच एवं 2 साल पुलिस की जांच चलने के उपरांत व्यवस्थापक को निर्दोष साबित किया गया । वही, व्यवस्थापक द्वारा सहकारिता विभाग के सात अधिकारियों पर पुलिस थाना सदर में दर्ज कराया गया प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन का उल्लेख पत्र में करते हुए भाजपा मंडल महामंत्री ने बताया कि 16 मार्च 2022 को जांच पूर्ण होने एवं निर्णय के विरुद्ध अपीलीय न्यायालय में प्रकरण प्रक्रियाधीन के साथ-साथ पुलिस जांच में एफ आर लगने के बावजूद उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां चित्तौड़गढ़ द्वारा आधारहीन जांच शुरु की गई, जिसको मात्र 4 माह में ही खत्म कर राजस्थान सहकारी सोसायटी अधिनियम की धारा 57(1) एवं 57(2) का निर्णय जारी कर दिया गया । जिसमें, जयदेव देवल तत्कालीन उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां चित्तौड़गढ़ एवं नानालाल चावला तत्कालीन प्रबंध निदेशक सीसीबी चित्तौड़गढ़ द्वारा फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाते हुए राजेश जैन ने बताया कि जांच के लिए उप रजिस्ट्रार द्वारा 11 अगस्त 2023 को आदेश जारी किया गया हैं, जिसकी जानकारी सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत मांगने पर आदेश जारी नहीं होने की जानकारी देने का हवाला भी पत्र में दिया गया है।

error: Content is protected !!