सरसों-चना खरीद को लेकर पर्याप्त भण्डारण व्यवस्था की जाए सुनिश्चित —सहकारिता मंत्री

सार 

Rajasthan : सहकारिता मंत्री ने राजफेड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि खरीद के लिए जिलेवार निर्धारित लक्ष्य एवं रूट चार्ट राजस्थान राज्य भण्डार व्यवस्था निगम एवं केन्द्रीय भण्डारण निगम के अधिकारियों के साथ साझा किया जाए। जिलों को आवंटित खरीद के लक्ष्यों के अनुरूप समीपस्थ स्थानों पर भण्डारण की व्यवस्था सुनिश्चित करवाई जाए।

सहकारिता मंत्री की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक (Mkm News Jaipur)

विस्तार 

जयपुर, 3 अप्रेल। समर्थन मूल्य पर सरसों एवं चना खरीद के दृष्टिगत पर्याप्त भण्डारण व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गौतम कुमार दक ने कहा कि इस सम्बन्ध में प्रक्रिया 10 अप्रेल से पहले सम्पन्न करने के प्रयास किए जाएं।

श्री दक गुरुवार को अपेक्स बैंक में इस सम्बन्ध में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस बार बाजार भाव की तुलना में समर्थन मूल्य आकर्षक होने की वजह से खरीद केन्द्रों पर सरसों एवं चना की अधिक आवक होने की संभावना है। राज्य सरकार भी खरीद के लक्ष्य पूरे करने के लिए प्रतिबद्ध है। अत: इसे ध्यान में रखते हुए खरीदी गई उपज के भण्डारण की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके लिए आवश्यक हो तो प्राइवेट गोदाम किराए पर लिए जाएं। साथ ही, तिलम संघ एवं बीज निगम के गोदाम भी उपलब्ध करवाने पर विचार किया जाए।

सहकारिता मंत्री ने राजफेड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि खरीद के लिए जिलेवार निर्धारित लक्ष्य एवं रूट चार्ट राजस्थान राज्य भण्डार व्यवस्था निगम एवं केन्द्रीय भण्डारण निगम के अधिकारियों के साथ साझा किया जाए। जिलों को आवंटित खरीद के लक्ष्यों के अनुरूप समीपस्थ स्थानों पर भण्डारण की व्यवस्था सुनिश्चित करवाई जाए। बैठक में राजस्थान राज्य भण्डार व्यवस्था निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री संदीप वर्मा, सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां श्रीमती मंजू राजपाल, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के शासन सचिव श्री राजन विशाल, राजफेड के प्रबंध निदेशक श्री टीकमचन्द बोहरा, केन्द्रीय भण्डारण निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री प्रिंस कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!