महात्मा गांधी नरेगा योजना का वर्ष 2020-21 का संशोधित श्रम बजट अनुमोदित

मानव कार्य दिवस 3700 लाख से बढ़ाकर 4280 लाख पर मुहर

जयपुर, 8 फरवरी। केन्द्र सरकार की एम्पावर्ड कमेटी ने राज्य में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत संशोधित श्रम बजट को 3780 लाख कार्य दिवस से बढ़ाकर 4280 लाख कार्य दिवस करने पर सहमति प्रदान कर दी है । भारत सरकार की एम्पावर्ड कमेटी के साथ वीडियो कान्फे्रसिगं के पश्चात्त अतिरिक्त मुख्य सचिव, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग श्री रोहित कुमार सिंह ने शासन सचिव, ग्रामीण विकास एवं आयुक्त, महात्मा गांधी नरेगा श्री पी0सी0 किशन एवं अन्य अधिकारियों को निर्देश दिये कि समस्त रिजेक्टेड टं्राजेक्शन को 15 फरवरी तक रीजनरेट करवाया जाये साथ ही इनकी नियमित मॉनिटरिगं की जाये। श्री सिंह ने अधिकारियों को एमआईएस पर उपलब्ध विलम्बित भुगतान की मुआवजा राशि का भुगतान 31 मार्च, 2021 तक पूर्ण करवाने, भुगतान हेतु बकाया राशि 46 करोड़ ट्रेजरी से जारी करवाने के निर्देश दिये।अतिरिक्त मुख्य सचिव, श्री सिंह ने निर्देश दिये कि समस्त जिलों में लोकपाल की नियुक्ति 31 मार्च तक कर ली जाये व जिला नोडल अधिकारी जिले के 2 ब्लॉक के 5-5 कार्यों का निरीक्षण फरवरी माह में कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।  उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वर्ष 2017‘18 तक के समस्त कार्यों को 31 मार्च ,2021 तक पूर्ण किया जाये साथ ही बेरोजगारी भत्ता नियम तैयार किये जायें।

error: Content is protected !!