रामदेव केवीएसएस सांचौर में 19 को होगा पदाधिकारियों का निर्वाचन

जालोर । डिजिटल डेस्क । 16 मार्च । जिले की रामदेव क्रय-विक्रय सहकारी समिति (Kvss) सांचौर में पदाधिकारियों का निर्वाचन 19 मार्च को होगा । इसके लिए राजस्थान राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी इन्द्रराज मीना द्वारा जारी कार्यक्रमानुसार 12 मार्च को निर्वाचन नोटिस चस्पा कर दिया गया । वही राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी की ओर से राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा 15 जनवरी 2025 को पारित निर्णय एवं इकाई अधिकारी एवं उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां जालोर के पत्र के क्रम में निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया गया हैं । जिसके मुताबिक रामदेव केवीएसएस सांचौर में चुनाव संपन्न कराने के लिए विशेष लेखा परीक्षक सहकारी समितियां जालोर के निरीक्षक ऑडिट पाबुराम चौधरी को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है।

File Photo

साथ ही, 19 मार्च को पदाधिकारियों निर्वाचन कार्यक्रमानुसार 10 बजे से 11 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति की जाएगी, इसके बाद नामनिर्देशन पत्रों की सूची का प्रकाशन कर, 11.30 बजे से 12.30 बजे तक नामनिर्देशन पत्रों की जांच होगी और 1 बजे तक वैध नाम निर्देशन पत्रों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा । वही 2.30 बजे तक उम्मीदवारों से नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद चुनाव में भाग लेने वाले उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसके अलावा यदि आवश्यक हुआ तो 3 बजे से 4 बजे के मध्य मतदान होगा और उसके पश्चात मतगणना की जाएगी ।

error: Content is protected !!