निर्धारित तिथि तक शत-प्रतिशत ऋण वसूली के निर्देश

सार

Barmer : ग्राम सेवा सहकारी समितियों (Pacs) के माध्यम से गत खरीफ सीजन 2024 में वितरित अल्पकालीन फसली सहकारी ऋणों (ST Crop Loan) की निर्धारित तिथि 31 मार्च तक शत-प्रतिशत वसूली के लिए कार्ययोजना बनाने के संबंध में BCCB प्रबंध निदेशक ने समस्त शाखा प्रबंधक, कार्यवाहक ऋण पर्यवेक्षक को किया निर्देशित

File Photo

विस्तार 

बाड़मेर । डिजिटल डेस्क | 7 मार्च | जिले में किसानों को ग्राम सेवा सहकारी समितियों (Pacs) के माध्यम से केंद्रीय सहकारी बैंक (CCB) द्वारा खरीफ 2024 में वितरित अल्पकालीन फसली ऋणों की चुकारा करने की निर्धारित तिथि 31 मार्च 2025 के चलते सीसीबी प्रबंध निदेशक वासुदेव पालीवाल ने समस्त शाखा प्रबन्धक, सहायक अधिशासी अधिकारी, कार्यवाहक ऋण पर्यवेक्षक को पत्र लिखा हैं, जिसमें मार्च माह में तीन सप्ताह का समय वसूली कार्य के लिए शेष बताते हुए शाखा कार्यक्षेत्र के अधीन कार्यरत ग्राम सेवा सहकारी समितियों (Pacs) की समितिवार बकाया राशि की समीक्षा कर वसूली कार्य योजना बनाने के साथ संबंधित व्यवस्थापक को शत-प्रतिशत वसूली सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही, पत्र के जरिए बताया कि ऋणी कृषक देय तिथि अथवा उससे पूर्व ऋण का चुकारा कर शुन्य प्रतिशत ब्याज दर पर अल्पकालीन फसली ऋण योजना का लाभ प्राप्त कर सकतें हैं, अन्यथा देय तिथि तक ऋण का चुकारा नही करने पर ऋण राशि अवधिपार श्रेणी में वर्गीकृत हो जाएगी।

error: Content is protected !!