UFBU के आह्वान पर देश के बैंक कर्मियों ने संसद पर दिया विशाल धरना

सार 

New Delhi : बैंक कर्मियों की लंबित मांगो को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के आह्वान पर 24 एवं 25 मार्च की दो दिवसीय बैंक हड़ताल से पूर्व आज संसद पर धरना प्रदर्शन

संसद के आगे धरना प्रदर्शन (MKM NEWS DELHI)

विस्तार 

नई दिल्ली । संसद भवन के आगे यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (UFBU) के आह्वान पर बैंक कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने अपनी मांगो को लेकर विशाल संयुक्त धरना देकर सरकार के प्रति विरोध व्यक्त किया हैं । इस दौरान बैंक कर्मचारी नेता सूरजभान सिंह आमेरा ने मंच के माध्यम से कर्मियों की मांगों पर जोशीली नारेबाजी करवाई, वही धरने को ऑल इंडिया बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन (AIBEA) के महासचिव सी एच वेंकटचलम, UFBU के विभिन्न नेताओं सहित विभिन्न राजनीतिक दल के सांसदों ने संबोधित कर बैंक कर्मियों की माँगो का समर्थन किया । साथ ही राजनीतिक दल के सांसदों ने संसद के अन्दर आवाज उठाने का विश्वास दिलाया हैं।

संसद के आगे धरना प्रदर्शन के दौरान जोशीली नारेबाजी करवाते सूरजभान सिंह आमेरा (MKM NEWS DELHI)

इस संबंध में राजस्थान प्रदेश बैंक एम्पलाइज यूनियन (RPBEU) के उप महासचिव बैंक कर्मचारी नेता सूरज भान सिंह आमेरा ने बताया कि बैंको में सभी कैडर के हजारो रिक्त पड़े पदों पर भर्ती करने, आरबीआई, नाबार्ड, बीमा, केंद्र, राज्य कर्मियों के समान बैंकों में पाँच दिन का बैंक कार्य सप्ताह (five day week) लागू करने, केंद्र व राज्य कर्मियों के समान ग्रेच्युटी भुगतान 25 लाख करने, नियमित बैंक कार्य की आउटसोर्सिंग एवं ठेका प्रथा बंद करने, बैंक शाखाओ में सुरक्षा प्रहरी लगाने, बैंक शाखा में में महिला व स्टाफ को सुरक्षा प्रदान करने, लंबित मुद्दों का समाधान करने, लिखित समझौतों को लागू करने आदि माँगो को लेकर 24 एवं 25 मार्च की दो दिवसीय बैंक हड़ताल से पूर्व आज संसद पर धरना आयोजित किया गया । जिसमें राजस्थान से सहकार नेता सूरजभानसिंह आमेरा के साथ महेश शर्मा, आर जी शर्मा, मेघा मलिक, राकेश कुमार गुर्जर, हेमन्त वर्मा, मनीष मीणा, रोशन लाल, महेश मीणा, विनील सक्सेना, रवीदीप चतुर्वेदी, रविकान्त शर्मा, बनवारी लाल विभिन्न बैंक नेतृत्व के साथ व्यावसायिक एवं सहकारी बैंकों से पाँच सौ बैंक कर्मियों ने दिल्ली धरने में भागीदारी दर्ज करवाई है

error: Content is protected !!