व्यवस्थापक की सेवानिवृत्ती पर हुआ ससम्मान विदाई समारोह का आयोजन

सार

Jalore : जिले में राजस्थान को-ऑपरेटिव क्रेडिट इंस्टीट्यूशंस कैडर ऑथरिटी से चयनित समस्त व्यवस्थापक अपनी-अपनी सेवा से सेवानिवृत्त हो गए हैं, जिसके फलस्वरुप अब इस राजस्थान को-ऑपरेटिव क्रेडिट इंस्टीट्यूशंस कैडर ऑथरिटी से चयनित एक भी व्यवस्थापक वर्तमान में कार्यरत नहीं

विस्तार 

जालोर । डिजिटल डेस्क | 31 जनवरी | जिले में सांकड़ ग्राम सेवा सहकारी समिति (Pacs) में राजस्थान को-ऑपरेटिव क्रेडिट इंस्टीट्यूशंस कैडर ऑथरिटी (cadre authority) से चयनित व्यवस्थापक लुम्बाराम चौधरी अपनी सेवा की अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर आज सेवानिवृत्त हुए । जिसके क्रम में केद्रीय सहकारी बैंक (CCB) शाखा सांचौर में विदाई समोराह आयोजित कर, बैंक एवं पैक्स स्टाफ ने यादगार के तौर पर उपहार स्वरूप सोने की अंगूठी भेंट कर साफा एवं माला पहनाकर ससम्मान किया । इस दौरान शाखा प्रबंधक (B.M.) नवीन कुमार सक्सेना ने “गोस्वामी तुलसीदास” द्वारा रचित रामचरित मानस की प्रति भेंट कर कहा कि लुम्बाराम चौधरी ने लंबे समय तक सांकड़ Pacs में सेवा देकर ग्रामीणों की सोसायटी के प्रति एक अनूठी साख कायम की है। उन्होने सेवानिवृत्ती के पश्चात स्वस्थ और खुशहाल जीवन जीने के लिए प्रेरित किया है।

वही कार्यकारी ऋण पर्यवेक्षक लक्ष्मणराम पुरोहित एवं व्यवस्थापक यूनियन अध्यक्ष बाबूलाल विश्नोई ने भी व्यवस्थापक पद पर कार्यरत लुम्बाराम चौधरी के कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि श्री चौधरी सोसायटी के प्रति किसानों को सेवा समर्पित करने में निरंतर कार्यशील रहें, उन्होने कहा कि राजस्थान को-ऑपरेटिव क्रेडिट इंस्टीट्यूशंस कैडर ऑथरिटी से चयनित समस्त व्यवस्थापक अपनी-अपनी सेवा से सेवानिवृत्त हो गए हैं, जिसके फलस्वरुप अब इस राजस्थान को-ऑपरेटिव क्रेडिट इंस्टीट्यूशंस कैडर ऑथरिटी से चयनित एक भी व्यवस्थाक वर्तमान में कार्यरत नहीं है।

इस दौरान बैकिंग सहायक गगन मीणा, कार्यकारी ऋण पर्यवेक्षक पोकराराम विश्नोई, नागजीराम चौधरी, पूनमाराम विश्नोई, भगराज मांजू, छेन्दाराम, हरचंद देवासी, गजेन्द्रसिंह चंपावत, बिजलाराम देवासी समेत स्टाफ के अन्य लोगों ने चौधरी को पट्टू ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में व्यवस्थापक यूनियन ब्लॉक अध्यक्ष बाबुलाल विश्नोई ने उपस्थित सभी कर्मचारियों सहित बैंक स्टॉफ का धन्यावद ज्ञापित किया ।

error: Content is protected !!