सहकारी बैंक कर्मियों का लंबित भुगतान शीघ्र जारी होने की संभावना – आमेरा

सार 

Rajasthan : वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) अखिल अरोड़ा से सहकार नेता सूरज भान सिंह आमेरा ने सहकारी बैंक कर्मियों की लंबित मांगों के संबंध में की वार्ता, साथ ही राज्य सरकार के प्रस्तावित बजट में यूनियन की ओर से पेश किए लिखित सुझाव

सहकार नेता आमेरा चर्चा उपरांत एसीएस वित्त अखिल अरोड़ा को बजट सुझाव देते हुए

विस्तार 

जयपुर । डिजिटल डेस्क | 24 जनवरी | वित्त विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट तैयार किया जा रहा हैं, इस कार्य में अति व्यस्तता के बावजूद अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) अखिल अरोड़ा से ऑल राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक एम्पलाइज यूनियन एवं ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रांतीय महासचिव सहकार नेता सूरज भान सिंह ने मुलाकात कर सहकारी बैंक कर्मियों की लंबित मांगों से अवगत कराया हैं, साथ ही राज्य सरकार के प्रस्तावित बजट में यूनियन की ओर से लिखित सुझाव भी पेश किए, जिसकी अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अखिल अरोड़ा ने सराहाना भी की है।

सहकार नेता सूरज भान सिंह आमेरा ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव अरोड़ा से सहकारी बैंक कर्मियों के लम्बित मुद्दों यथा अप्रैल 2024 से 15दिन का समर्पित अवकाश एवं सेवानिवृत्ति पर देय 300 दिवस उपार्जित अवकाश भुगतान की स्वीकृति रजिस्ट्रार या शासन सचिव सहकारिता के स्थान पर बैंक स्तर से ही जारी करने, जेआईआईबी व सीएआईआईबी योग्यता पर देय वेतन वृद्धि यथावत रखने, कोर्ट केस के कारण वेतन समझौते से वंचित कर्मियों को भुगतान करने, अधिसमय ऑफ़िसिएटिंग क्लीयरिंग भुगतान इत्यादि मुद्दों पर चर्चा हुई, तत्पश्चात संगठन के मत को सुनकर संयुक्त सचिव (रूल्स) को फ़ाईल के साथ बुलाकर निर्देश प्रदान किए गये ।

वही सहकार नेता सूरज भान सिंह आमेरा ने अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) को अल्प एवं दीर्घ कालीन सहकारी साख आंदोलन, सहकारी साख ढांचे में पैक्स से अपेक्स तक ढाँचागत सुधार, आर्थिक मज़बूती, प्रशाशनिक कुशलता, कार्मिक कल्याण, सहकारिता से समृद्धि, सहकारिता में सहकार से जुड़े हुए विभिन्न मुद्दों पर व्यवस्था में संस्थागत व नीतिगत सुधार करने के लिए लिखित सुझाव पेश किए हैं ।

लंबे समय से प्रयासरत आमेरा

सहकार नेता सूरज भान सिंह आमेरा सहकारी बैंक कर्मियों के लंबित मुद्दो पर भुगतान जारी करवाने के लिए लंबे समय से प्रयासरत हैं, जिसके लिए वह प्रमुख शासन सचिव (बजट) देवशीष प्रष्ठी, संयुक्त शासन सचिव (रूल्स) सुरेश वर्मा, संयुक्त शासन सचिव (व्यय) देवेंद्र अरोड़ा से भी मिलते रहे है। गौरतलब हैं कि अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) अखिल अरोड़ा से आमेरा की इससे पूर्व 24 दिसंबर की मुलाक़ात व चर्चा हुई, जिसके उपरांत प्रमुख शासन सचिव बजट, जेएस रूल्स, जेएस व्यय के साथ 27 दिसंबर की मीटिंग कर अधिकारियों से चर्चा हो गई । जिस पर कल की मुलाकात में वार्ता करने के पश्चात सहकार नेता ने कहा कि शीघ्र ही सभी सहकारी बैंक के लाभार्थी कर्मचारी, अधिकारी, रिटायर कार्मिक व समझौते से वंचित कार्मिको को शीघ्र आर्थिक लाभ मिलने की पूरी संभावना है ।

error: Content is protected !!