निर्धारित समयावधि में गोदाम निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश

गंगानगर । डिजिटल डेस्क | 8 जनवरी | जिले की 4 ओ, 12 जी छोटी, गदरखेड़ा, तख्तहजारा, ढ़ीगावली, राजपुराबाला, 28 ए एस, 8 एनएनए ग्राम सेवा सहकारी समितियों में बजट घोषणा वर्ष 2024-25 में अन्न भण्डारण योजना के तहत सहकारिता विभाग की ओर से स्वीकृत गोदामों का निर्माण कार्य अभी तक प्रारम्भ नहीं होने पर, सीसीबी श्रीगंगानगर प्रबंध निदेशक संजय गर्ग ने 10 जनवरी से पूर्व गोदाम निर्माण कार्य प्रारम्भ कर निर्धारित समयावधि 15 मार्च 2025 तक पूर्ण करने के निर्देश संबंधित समितियों के अध्यक्ष एवं व्यवस्थापक को एक आदेश जारी कर दिए गए हैं, जिसके मुताबिक इन ग्राम सेवा सहकारी समितियों में 500 एमटी गोदाम निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं होने पर सहकारिता विभाग प्रमुख शासन सचिव ने नाराजगी जाहिर करते हुए समयावधि में गोदाम निर्माण कार्य पूर्ण करवाये जाने के लिए निर्देशित किया है। वही सीसीबी प्रबंध निदेशक की ओर जारी आदेश में बताया गया कि निर्धारित समायविध में गोदाम निर्माण का कार्य नहीं होता हैं तो विभाग द्वारा गोदाम स्वीकृति निरस्त किए जाने की समस्त जिम्मेदारी संबंधित समिति की होगी ।


error: Content is protected !!