25 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में कस्टम हायरिंग केंद्र होंगे स्थापित

जयपुर । डिजिटल डेस्क | 31 दिसम्बर | प्रदेश की 25 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में राज्य सरकार की बजट घोषणा 2024-25 के क्रम में कस्टम हायरिंग केंद्र स्थापित होंगे, इसके लिए सहकारिता विभाग पंजीयक कार्यालय की ओर से स्वीकृति जारी की गई हैं, जिसके मुताबिक अलवर की ग्यारह, सीकर की चार, बाड़मेर एवं श्रीगंगानगर की तीन, प्रतापगढ़ की दो, बूंदी एवं बालोतरा की एक ग्राम सेवा सहकारी समिति में कस्टम हायरिंग केंद्र स्थापित किया जाएगा ।

File Photo

गौरतलब हैं कि राज्य सरकार की बजट घोषणा 2024-25 के अंतर्गत राज्य के लघु एवं सीमांत कृषकों तक उन्न्त कृषि यंत्रों यथा ट्रेक्टर, थ्रेसर, रोटावेटर, रीपर, सीड ड्रिल एवं ड्रोन आदि की सेवाएं उपलब्ध कराने की दृष्टि से कृषि विभाग की केन्द्रीय प्रवर्तित योजना सब मिशन अॅान एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन के प्रावधानों के तहत 500 ग्राम सेवा सहकारी समितियों/क्रय विक्रय सहकारी समितियों में कस्टम हायरिंग केन्द्रों की स्थापना की जानी है।

error: Content is protected !!