सांचौर । डिजिटल डेस्क | 13 दिसम्बर | प्रदेश में राज्य सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर 17 दिसंबर को राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन जयपुर में किया जाएगा । इस कार्यक्रम में सांचौर जिले से लाभार्थियों के भाग लेने के संबंध में जिला कलेक्टर सांचौर की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सहकारिता विभाग से 250 लाभार्थी किसानों को शामिल करने के निर्देश दिए, इसी क्रम में जिला नोडल अधिकारी सहायक रजिस्ट्रार सहकारिता विभाग सांचौर सुभाष चन्द्र ने समस्त निरीक्षक सहकारी समितियां, समस्त शाखा प्रबंधक सीसीबी एवं समस्त व्यवस्थापक ग्राम सेवा सहकारी समिति को एक पत्र भेजकर लाभार्थियों का चयन 14 दिसंबर दोपहर 12 बजे तक सूचना भिजवाने के निर्देश दिए है। इसमें लाभार्थी का नाम मय पिता का नाम, निवास स्थान एवं मोबाईल नम्बर की सूचना मांगी गई है। साथ ही पत्र के माध्यम से बताया गया कि आवागमन के लिए बसो की व्यवस्था की जाएगी ।