हनुमानसिंह राजावत को मिली राजस्थान बहुउद्देशीय सहकारी सोसायटी कर्मचारी यूनियन के प्रदेश प्रतिनिधित्व की कमान

सार

Jaipur : Rajasthan Multipurpose Cooperative Society Employees Union की प्रदेश स्तरीय मीटिंग संपन्न, जालोर जिले की हरजी ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक हनुमानसिंह राजावत को चुना गया प्रदेश अध्यक्ष, अब प्रदेशभर से राजावत को मिली रही बधाईयां

विस्तार

जयपुर । डिजिटल डेस्क | 29 नवम्बर | प्रदेश में ग्राम सेवा सहकारी समितियों (Pacs-Lamps) में कार्यरत कार्मिकों के नया यूनियन बनाने के लिए पिछले 6 माह से प्रयासरत 15 सदस्यीय कमेटी की भागदौड़ के बाद मूलतः ट्रेड यूनियन राजस्थान बहुउद्देशीय सहकारी सोसायटी कर्मचारी यूनियन जयपुर (RMCSEU) श्रम विभाग राजस्थान से पंजीकृत होने के पश्चात आज इसकी जयपुर में प्रदेश स्तर की मीटिंग आयोजित की गई । इस दौरान राज्यभर के 21 जिलों से प्रतिनिधित्व की मौजूदगी में जालोर जिले की हरजी ग्राम सेवा सहकारी समिति (Pacs) के व्यवस्थापक हनुमानसिंह राजावत को प्रदेश अध्यक्ष चुना गया, साथ ही राजावत को ही प्रदेश कार्यकारिणी बनाने के लिए अधिकृत किया गया,

तत्पश्चात अपने संबोधन में हनुमानसिंह राजावत ने कहा कि ग्राम सेवा सहकारी समितियों में अल्प वेतन भोगी कर्मचारी निरतंर मेहनत कर किसानों को विभागीय योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए कार्यशील है और इन ही कर्मचारियों की बदौलत विभागीय योजनाएं धरातल पर लागू हो पाती हैं । उन्होने कहा कि संगठन के माध्यम से कर्मचारियों की वाजिब मांगों के समाधान के लिए पुरजोर कोशिश की जाएगी । इसके अलावा आने वाले समय में पैक्स कर्मियों को नई ऊर्जा के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया जाएगा । इसके लिए प्रदेश भर में संभाग लेवल पर कार्यशाला आयोजित करवाकर कर्मचारियों के कौशल विकास के साथ उनकी समस्याओं को सुनकर वाजिब मांगों को सरकार एवं विभाग के समक्ष यूनियन के जरिए रखकर समयबद्धता से निस्तारण की पहल की जाएगी ।

वही श्री राजावत के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर मीटिंग में उपस्थित जिला प्रतिनिधियों ने साफा एवं माल्यार्पण कर बधाई दी, इसके साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से सहकार नेता सूरजभानसिंह आमेरा, सहकारी समितियां व्यवस्थापक यूनियन यूनिट बाड़मेर के महासचिव भंवराराम चौधरी, जालोर यूनियन के जिला उपाध्यक्ष मांगीलाल विश्नोई सहित जालोर जिले की सराणा GSSS अध्यक्ष राणसिंह बालोत, देबावास GSSS अध्यक्ष बाबुसिंह, वेड़िया GSSS अध्यक्ष गोविन्दसिंह राठौड़ एवं धुम्बड़िया GSSS अध्यक्ष मादाराम चौधरी एवं पाली जिले की बरवा GSSS अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह राजपुरोहित और झालावाड़ से रामचन्द्र नागर,  फलौदी से भोमसिंह भाटी ने भी बधाई दी हैं, इसी तरह प्रदेश के विभिन्न पैक्स कर्मियों की ओर से निरंतर बधाईयां दी जा रही है।

संगठन के माध्यम से निरंतर सक्रिय राजावत

हनुमानसिंह राजावत

नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष हनुमानसिंह राजावत वर्ष 2016 से निरतंर संगठन के माध्यम सक्रिय बने हुए हैं, उनके प्रतिनिधित्व की शुरुआत वर्ष 2016 में राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ जिला इकाई जालोर में महामंत्री बनने के साथ हुई, जिसके पश्चात इनको वर्ष 2020 में इसी संघ में जालोर इकाई का जिला अध्यक्ष तथा प्रदेश प्रवक्ता सर्वसम्मति से चुना गया, जिसके बाद वर्ष 2021 में राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ में सक्रियता को देखते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष नंदलाल वैष्णव ने इनको बतौर कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनोनित किया था। इस दौरान संघ के प्रदेश अध्यक्ष वैष्णव के नेतृत्वकाल में श्री राजावत को क्रियाकलापों का बारीकी से सानिध्य मिला था ।

मीटिंग में इनकी रही मौजूदगी

यूनियन की प्रदेश स्तरीय मीटिंग में नागौर से भंवराराम चौधरी, डूंगरपुर से हेमंत व्यास, बांसवाड़ा से महिपाल सिंह, उदयपुर से मदन मेनारिया, श्रीगंगानगर से गिरधारीलाल शर्मा/जसवंत पचार, अनूपगढ़ से हेतराम भूकर, दौसा से रमेश भारद्वाज/विजेंद्र शर्मा, अलवर से देवेंद्र कुमार सैदावत, प्रतापगढ़ से लोकेंद्र सिंह, शाहपुरा से गजानंद कुमावत, भीलवाड़ा से सत्यनारायण तिवारी, सीकर से दुर्गा सिंह, नीमकाथाना से अमर सिंह, चूरू से पवन कुमार पूनिया, डीडवाना से बलदेवाराम गेट, सलूम्बर से नरपत सिंह, टोंक से शिवचरण शर्मा, चित्तौडग़ढ़ से देवेंद्र सिंह शक्तावत, बारां से संदीप गोचर और राजसमंद से रोशन कुमावत उपस्थित रहें ।

error: Content is protected !!