जन जाति क्षेत्रीय विकास मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने ली बैठक

जालोर 1 फरवरी। राज्य के जन जाति क्षेत्रीय विकास (स्वतंत्र प्रभार), उद्योग एवं राजकीय उपक्रम विभाग मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक सोमवार को स्थानीय सर्किट हाऊस में  ली। राज्य के जन जाति क्षेत्रीय विकास (स्वतंत्र प्रभार) उद्योग एवं राजकीय उपक्रम विभाग मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने कहा कि आहोर मुख्यालय पर 50 बालिकाओं की क्षमता वाला जनजाति बालिका छात्रावास शीघ्र प्रारम्भ होने वाला है। उन्होंने स्थानीय जन प्रतिनिधियों से आग्रह किया वे छात्रावास में जनजाति की बालिकाओं को अधिकाधिक संख्या में अध्ययन के लिये प्रवेशित करावें। उन्होंने कहा कि बालिकाओं को आगे पढ़ाये तथा प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से आगे लाये। उनके परिवारों को भी जागरूक करें ताकि वे बालिकाओं को अध्ययन के लिये विद्यालय भेजे। जिले के आहोर उपखण्ड मुख्यालय पर जनजाति बालिका छात्रावास निर्माण के लिये 260 लाख की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। जिसके निर्माण कार्य के लिये सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा शीघ्र ही निविदा आमंत्रित की जायेगी। बैठक में जिले के जन प्रतिनिधियों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं से भी अवगत करवाया। बैठक में जिला प्रमुख राजेश कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सी.एल. गोयल, प्रशिक्षु आईएएस गिरधर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, जालोर उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर, आहोर उपखण्ड अधिकारी मासिंगाराम  सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!