बैंक की आमसभा में बैंक प्रशासक ने सदस्यों द्वारा उठाए गए विषयों पर कार्य योजना प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

सार

Barmer : दी बाड़मेर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक की 63वीं वार्षिक आमसभा सम्पन्न, बैंक ने वर्ष में 22.92 करोड़ का सकल लाभ किया अर्जित, आमसभा में बैंक प्रशासक व जिला कलेक्टर द्वारा सदस्यों की ओर से उठाए गए विभिन्न विषयों पर कार्य योजना प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

See also  पचास फीसदी नए किसानों को वितरित हुआ फसली सहकारी ऋण

विस्तार

बैंक प्रशासक एवं जिला कलक्टर श्रीमती टीना डाबी द्वारा बैंक की आमसभा में वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत

बाड़मेर । डिजिटल डेस्क | 25 सितम्बर | दी बाड़मेर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की 63 वीं वार्षिक आम सभा का आयोजन भगवान महावीर टाउन हॉल बाड़मेर में बैंक प्रशासक एवं जिला कलक्टर श्रीमती टीना डाबी की अध्यक्षता में किया गया, इस दौरान बैंक प्रशासक एवं जिला कलक्टर श्रीमती टीना डाबी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि वर्ष 2023-24 में बैंक द्वारा 22.92 करोड़ का सकल लाभ अर्जित किया, बैंक की अंश पूंजी 61.73 करोड़, कोष 145.53 करोड़ वर्ष की अमानते 1198.01 करोड़, ऋण वितरण 1281.86 करोड़, कार्यशील पूंजी 1856.18 करोड़ रही, वर्ष में बैंक का चालू वर्ष का शुद्ध लाभ 7.65 करोड़ व एकत्रित लाभ 50.98 करोड़ रहा, वही, आमसभा में बैंक पूर्व अध्यक्ष डूंगराराम काकड़ सहित विभिन्न अंशधारी समितियों के सदस्यों द्वारा समिति व बैंक हित के विभिन्न मुद्दों जैसे बीमा क्लेम, ऋण वितरण व वसूली, स्टाफ भर्ती, गोदाम निर्माण अवधिपार ऋणों की वसूली, समितियां के विकास , साख सीमा बढ़ाने, बैंक व समितियों में तकनीकी नवाचार करने आदि पर सुझाव देकर चर्चा की गई, जिसके पश्चात बैंक प्रशासक व जिला कलेक्टर द्वारा बैंक प्रबंधन को कृषकों व समितियां की समस्याओं के त्वरित निस्तारण करने तथा सदस्यों द्वारा उठाए गए विभिन्न विषयों पर कार्य योजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं । आम सभा में बैंक अधिशासी अधिकारी हरिराम पूनिया, मार्केटिंग सोसायटी महाप्रबंधक पताराम आदि अधिकारी उपस्थित रहे । इसके साथ ही, संबंधित ग्राम सेवा सहकारी समितियां के अतिरिक्त क्रय-विक्रय सहकारी समितियां, दुग्ध उत्पादक सहकारी समितिया, बुनकर समितियां, महिला सहकारी समितियां व अन्य सहकारी समितियां के प्रतिनिधियों द्वारा भाग लिया गया I

बैंक की आमसभा में सहकारी समितियां के उपस्थित प्रतिनिधी

सदस्य ने उठाई 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान की मांग

आमसभा के दौरान अंशाधारी सहकारी समिति सदस्यों द्वारा सहकारी समितियों में फसली ऋण की साख सीमा में बढ़ोतरी करने, एफ.आई.जी पोर्टल में सर्वर की समस्या को ठीक करने, वितरित ऋणों पर वसूली के बावजूद भी पिछले एक साल से 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान पेटे की राशि समितियों को आंवटित नहीं होने के मुद्दे उठाने पर, बैंक प्रशासक द्वारा विभिन्न मुद्दों के संबंध में बैंक जिला प्रशासन व सहकारी विभाग स्तर से आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया गया ।

बैंक सुविधा विस्तार के लिए सदैव तत्पर

सीसीबी प्रबंध निदेशक द्वारा आम सभा में गत आम सभा की कार्रवाई की पुष्टि, वार्षिक लेखों व तुलन पत्र तथा वार्षिक बजट का अनुमोदन सांविधिक ऑडिट अनुपालना की स्वीकृति, आगामी वर्ष हेतु अंकेक्षक की नियुक्ति, अधिकतम साख सीमा का अनुमोदन, लाभों का निवर्तन, वार्षिक विकास कार्य योजना को अपनाने सहित विभिन्न विषय प्रस्तुत किए जिसका आम सभा ने सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया, साथ ही, प्रबंध निदेशक अनिल बिश्नोई ने बताया कि बैंक सदस्य समितियां एवं कृषकों की समस्याओं के समाधान व सुविधाओं के विस्तार हेतु सदैव तत्पर हैं तथा लंबित बीमा दावों, ऋण वितरण, अवधिपार ऋणों की वसूली करने, ऋण विविधिकरण, नए गोदाम निर्माण व मरमत आदि पर कार्य किया जा रहा है, बैंक व सहकारी समितियां में व्यवसाय विविधीकरण हेतु केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे पैक्स कम्प्यूटरीकरण, जन औषधि केंद्र, जनता जल मिशन, पीएम किसान समृद्धि केंद्र, कस्टम हायरिंग केंद्र, ग्रामीण गृह ऋण योजना, गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना आदि को अपना कर लाभ देता में वृद्धि व सदस्यों की आवश्यकताओं की पूर्ति के प्रयास किया जा रहे हैं ।

error: Content is protected !!