सार
Sanchore News : राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ जालोर, इकाई सांचौर द्वारा जालोर केंद्रीय सहकारी बैंक प्रबंध निदेशक के नाम सौंपा ज्ञापन
शाखा प्रबंधक को ज्ञापन सौंपते हुए शाखा प्रबंधक
विस्तार
सांचौर । डिजिटल डेस्क | 12 सितम्बर | जिले में किसान ऋण पोर्टल (KCC-ISS) पर डाटा अपलोड करने के निर्देश केद्रीय सहकारी बैंक द्वारा निरतंर दिए जा रहें हैं, यह डाटा भारत सरकार से 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान प्राप्त करने के लिए आवश्यक हैं, इस संबंध में केंद्रीय सहकारी बैंक प्रबध निदेशक के नाम शाखा प्रबंधक सांचौर को राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ जालोर, इकाई सांचौर के नाम ज्ञापन सौंपा गया हैं, जिसके मुताबिक, किसान ऋण पोर्टल (KCC-ISS) पर डाटा अपलोड करने के संबंध में व्यवस्थापकों को कोई प्रशिक्षण नहीं दिया गया हैं, साथ ही, व्यवस्थापकों को इस पोर्टल की पर्याप्त जानकारी नहीं हैं, जिससे प्रशिक्षण मिलने के बाद ही डाटा अपलोड किया जाना संभव हैं, इस दौरान पैक्स व्यवस्थापक बाबुलाल विश्नोई, दशरथ कुमार पुरोहित, वासुदेव पुरोहित, लुबांराम चौधरी, जयरुपाराम देवासी आदि मौजूद रहें ।