सार
Jalore News : किसान ऋण पोर्टल (KCC-ISS) पर ब्याज अनुदान डाटा अपलोड के संबंध में नाबार्ड से प्राप्त प्रगति रिपोर्ट में सीसीबी की प्रगति शून्य को लेकर MD ने डाटा अपलोड के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के दिए निर्देश
विस्तार
जालोर । डिजिटल डेस्क | 10 सितम्बर | जिले में किसान ऋण पोर्टल (KCC-ISS) पर ब्याज अनुदान के दावे अपलोड करने की प्रगति शुन्य हैं, यह दावे भारत सरकार से 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान प्राप्त करने के लिए अपलोड करने होते हैं, इसे सीसीबी प्रबंध निदेशक की ओर से सर्वोच्च प्राथमिकता देकर, केसीसी आईसीसी पोर्टल पर ब्याज अनुदान के दावे अपलोड कर, प्रत्येक सोमवार को कार्यवाही की प्रगति से अवगत कराने के निर्देश सीसीबी शाखा प्रबंधक एवं ऋण पर्यवेक्षक को दिए गए है | वही, वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं वित्तीय वर्ष 2023-24 के डाटा किसान ऋण पोर्टल (KCC-ISS) पर अपलोड़ किए जाने हैं, पूर्व में लगातार विभिन्न पत्रों और दूरभाष के माध्यम से पाबन्द किए जाने के बाजवुद शाखा स्तर एवं सहकारी समिति स्तर से इस मामले में कोई अपेक्षित कार्यवाही नहीं हुई, जिससे भारत सरकार की ओर से देय 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान की राशि सीसीबी को प्राप्त नहीं होने पर सीसीबी बैंक एवं सहकारी समितियो में हानि होने की स्थिती में संबंधित शाखा प्रबंधक एवं व्यवस्थापकों को उत्तरदायी ठहरा कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी ।