सार
Rajasthan News : सहकार नेता सूरजभानसिंह आमेरा ने राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना पोर्टल शुभारंभ करने पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा एवं सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक का जताया आभार
विस्तार
जयपुर । डिजिटल डेस्क | 28 अगस्त | राज्य सरकार के सहकारिता मंत्री ने आज राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना पोर्टल का शुभारंभ किया, यह पोर्टल राज्य सरकार की बजट घोषणा की क्रियान्वित में लांच किया गया है, इसके तहत प्रदेश के 5 लाख पशुपालकों को 1 लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त अल्पकालीन फसली ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इस निर्णय का स्वागत करते हुए ऑल राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक एम्पलाइज यूनियन एवं ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रांतीय महासचिव, सहकारी साख समितियां एम्पलाइज यूनियन के प्रान्तीय अध्यक्ष एवं सहकार नेता सूरज भान सिंह आमेरा ने कहा कि भारत सरकार की किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य में यह योजना मील का पत्थर साबित होगी । उन्होंने कहा कि इस योजना से किसान, गौपालक स्वावलंबी आत्मनिर्भर व समृद्ध होगा, इसके साथ ही, सहकार नेता ने सीसीबी एवं पैक्स कर्मियों से इस योजना को ज़मीनी स्तर लागू करने के लिए कर्मठता से कार्य करने का आह्वान किया हैं।
समय पर हो ब्याज अनुदान भुगतान
सहकार नेता आमेरा ने गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना में सीसीबी, पैक्स को आर्थिक मजबूती प्रदान करने एवं उत्साहपूर्वक कार्य करने की दृष्टि से ब्याज अनुदान का भुगतान समय पर करने या अग्रिम प्रामाणिक बजट व्यवस्था सुनिश्चित करने की जरुरत जताई है। साथ ही, सहकार नेता ने सहकारिता मंत्री से ब्याज मुक्त फसली ऋण का बकाया ब्याज अनुदान भी सरकार से समय पर दिलवाने की अपेक्षा की है।