जालोर 20 अगस्त। जालोर जिले में खरीफ फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण 21 अगस्त से निर्धारित कार्यक्रमानुसार जालोर, आहोर व भीनमाल में आयोजित किए जाएंगे। भू-अभिलेख प्रभारी अधिकारी शंकरलाल मीना ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की क्रियान्विति के लिए मौसम खरीफ वर्ष 2024-25 के फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण के निर्धारित कार्यक्रम के तहत जालोर जिले में 21 अगस्त को जालोर व सायला तहसील क्षेत्र का प्रशिक्षण जालोर उपखण्ड मुख्यालय, आहोर व भाद्राजून तहसील क्षेत्र का प्रशिक्षण 22 अगस्त को आहोर में एवं भीनमाल व जसवंतपुरा तहसील क्षेत्र का प्रशिक्षण 23 अगस्त को भीनमाल में आयोजित किया जायेगा। प्रशिक्षण संबंधित उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक द्वारा दिया जायेगा। उन्होंने निर्देशित किया है कि प्रशिक्षण में संबंधित उपखण्ड में आने वाली तहसीलों के सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार, ऑफिस कानूनगो, भू-अभिलेख निरीक्षक, सम्बन्धित कृषि विभाग के अधिकारी, सहायक कृषि अधिकारी, कृषि पर्यवेक्षक, पंचायत समिति के प्रगति प्रसार अधिकारी तथा सांख्यिकीय सेवा के कर्मचारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना सुनिश्चित करें। अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।