सीसीबी ऋण पर्यवेक्षक बाल कृष्ण वैष्णव की सेवानिवृत्ती पर विदाई देते हुए
सिरोही । डिजिटल डेस्क | 4 अगस्त | केंद्रीय सहकारी बैंक (CCB) की रेवदर शाखा में ऋण पर्यवेक्षक (LS) बाल कृष्ण वैष्णव के सेवानिवृत्त होने पर अनादरा-रेवदर हाईवे स्थित लुणोल टोल प्लाजा के पास वेड़ेश्वर मामाजी धाम पर विदाई समारोह का आयोजन कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई, इस विदाई समारोह के दौरान रेवदर एवं मंडार शाखा अंतर्गत संचालित पैक्स-लैम्पस कर्मियों सहित राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ (RSKS) जिला इकाई सिरोही जिला अध्यक्ष जसवंतसिंह राणावत, संरक्षक नरपतसिंह चारण ने श्री वैष्णव को साफा व माला पहनाकर सम्मानित किया ।
इस दौरान सीसीबी शाखा रेवदर के कार्यवाहक ऋण पर्यवेक्षक थानसिंह ईन्दा एवं सीसीबी शाखा अनादरा के कार्यवाहक ऋण पर्यवेक्षक विक्रमसिंह देवड़ा ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सरकारी कर्मी को एक दिन सेवानिवृत्त होना सुनिश्चित होता है। उन्होंने ऋण पर्यवेक्षक बालकृष्ण वैष्णव की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनका कार्यकाल काफी सराहनीय रहा है। इनके सेवानिवृत्त होने से हम लोगों को इनकी कमी खलेगी। वहीं, सेवानिवृत्त ऋण पर्यवेक्षक वैष्णव ने कहा कि मुझे रेवदर एवं मंडार शाखा अंतर्गत संचालित पैक्स-लैम्पस कर्मियों सहित समिति संचालक बोर्ड सदस्यों की ओर से ढ़ेर सारा प्यार और स्नेह मिला है। जिसे मैं कभी भुला नहीं पाऊंगा। इस दौरान केसरसिंह देवड़ा, वागसिंह देवड़ा, ताराराम, रमजान खान, लाखाराम, रुड़ाराम देवासी, चेलाराम राणा, भूताराम सहित रेवदर एवं मंडार शाखा के पैक्स-लैम्पस कर्मी मौजूद रहें ।