सार
Rajasthan News : क्रय विक्रय सहकारी समिति एवं सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार के कार्मिको की सहकार नेता सूरज भान सिंह आमेरा की मुख्य उपस्थिती में बैठक सम्पन्न

विस्तार
जयपुर । डिजिटल डेस्क | 4 अगस्त | राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड (RCRB) के माध्यम से वर्ष 2021 में क्रय-विक्रय सहकारी समिति (KVSS) एवं सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार (SUWB) में 385 पदों पर सीधी भर्ती में सफल नियोजित कार्मिको की एक महत्वपूर्ण बैठक अशोक कुमार पोटलिया डूंगरगढ़, सुरेश कुमार जैसलमेर एवं उमा चौधरी भीलवाड़ा की संयुक्त अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । इस बैठक में सहकार नेता सूरजभानसिंह आमेरा की मुख्य उपस्थिती में भी रही ।
रविवार को आयोजित बैठक में विभिन्न जिलों से उपस्थित केवीएसएस एवं उपभोक्ता भंडारों कार्मिकों ने एक स्वर में अपने प्रोबेशन अवधि के 2 वर्ष नवम्बर 2023 में पूर्ण हो जाने के बावजुद सेवा स्थायीकरण आदेश जारी नहीं कर, नियमित वेतनमान भुगतान नहीं करने की मनमानीपूर्ण स्थिति पर विरोध व्यक्त किया, वही, कार्मिकों ने बताया कि सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार को बार बार ज्ञापन देने व मिलने के उपरांत भी प्रोबेशन अवधि पूर्ण हो जाने के 7 माह बाद भी अपेक्षित कंप्यूटर परीक्षा लेकर स्थायीकरण के आदेश जारी नहीं किए जाने पर समस्त कार्मिक हैरान व परेशान हैं ।

इस दौरान सहकार नेता सूरज भान सिंह आमेरा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय उच्च न्यायालयों के विभिन्न निर्णयों के तहत किसी भी कार्मिक की प्रोबेशन अवधि पूर्ण हो जाने के अगले दिन तक नियोक्ता द्वारा किसी भी प्रकार का अन्यथा असंतोष संदेश, नोटिस व स्पष्टीकरण नहीं दिया जाता है, तो वह कार्मिक स्वतः स्थायी मान लिया जाता है, सहकार नेता ने बताया कि केवीएसएस व उपभोक्ता भंडार में कर्मियों की प्रोबेशन अवधि नवंबर 2023 में ही पूरे हुए आज 7 माह व्यतीत हो गये है, तो यह सभी कार्मिक विधिक निर्णय के तहत स्थायी मानकर नियमित वेतन के हकदार है, उदयपुर संभाग के विभिन्न भंडार व केवीएसएस में प्रबंधन नियोक्ता द्वारा इसी आधार पर नवंबर में ही स्थायीकरण आदेश जारी कर नियमित वेतन भुगतान लागू कर दिया है, लेकिन राज्य के अधिकांश भंडार व समितियों में कंप्यूटर परीक्षा की आड़ में अभी तक उन्हें फिक्स पारिश्रमिक ही दिया जा रहा है , रजिस्ट्रार के लिखित निर्देश के बावजूद कंप्यूटर परीक्षा विभाग द्वारा नहीं ली जा रही है , एक ही भर्ती में आए एक ही सहकारी विभाग में भंडार व केवीएसएस में कार्यरत कर्मियों के साथ दोहरे मापदंड भेदभाव, अन्याय व शोषण किया जा रहा है ।
सहकार नेता के नेतृत्व में दिया जाएगा ज्ञापन
बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया गया कि सहकार नेता सूरजभानसिंह आमेरा के नेतृत्व में सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार, शासन सचिव सहित सहकारिता मंत्री को ज्ञापन देकर सहकारिता में केवीएसएस व उपभोक्ता भंडार संस्थाओं के कर्मियों के साथ सहकारिता फ़िलोसॉफ़ी के विपरीत व्याप्त भेदभाव, मनमानीपूर्ण कार्य शैली, विधि सम्मत जायज काम को लंबित करना व लटकाकर कर्मियों को परेशान करने की हक़ीक़त पर ध्यान आकृष्ट किया जाएगा, सहकार नेता ने मांग रखी कि इन समस्त कर्मियों को प्रोबेशन अवधि पूर्ण होने की तारीख़ से स्थायी कर नियमित वेतन भुगतान लागू किया जाए, साथ ही, सभी भंडार एवं केवीएसएस कर्मियों की समरूप सेवा शर्त वेतनमान सुविधाएँ व परीलाभ लागू किए जाए ।
इस दौरान राज्य की क्रय विक्रय सहकारी समितियों व उपभोक्ता भंडार में लंबे समय से पीड़ित व परेशान कर्मचारियों ने बड़ी संख्या मे भाग लिया, बैठक को जोधपुर संभाग से समीर ख़ान, बीकानेर संभाग अशोक कुमार पोटलिया, भरतपुर संभाग से राजेश कुमार मीणा, जयपुर संभाग से धर्मवीर सैनी, अजमेर संभाग से संजय जैन, कोटा संभाग से रामदेव सेवलिया, विजय सिंह भाटी, उमा चौधरी, राजेश यादव, निर्मल शेखावत, कुलदीप जोशी, मदन मोहन जांगीड व प्रकाश छीपा ने भी संबोधित किया, वही, बैठक में जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, नागौर, बीकानेर, चूरु, झुनझुनूँ, गंगानगर, हनुमानगढ़, अजमेर, अलवर, भरतपुर, जयपुर, दौसा, करौली, टोंक, कोटा, बाँरा, भीलवाड़ा जिले से केवीएसएस एवं भंडार कर्मी मौजूद रहें ।


