जयपुर । डिजिटल डेस्क | 27 जुलाई | राजस्थान सहकारी शिक्षा एवं प्रबंध संस्थान जयपुर (RICEM) द्वारा प्रदेश की ग्राम सेवा सहकारी समितियों (Pacs) में कार्यरत व्यवस्थापकों का समय-समय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं, जिसमें व्यवस्थापकों को सहकारी समितियों में नवाचार को लेकर प्रशिक्षण देने के साथ-साथ प्रेरणादायक सहकारी समितियों का अवलोकन भी करवाया जा रहा हैं, हाल ही में राईसेम द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए व्यवस्थापकों को सीकर जिले की आदर्श ग्राम सेवा सहकारी समिति पलसाना का अवलोकन व्यवस्थापक रिछपालसिंह एवं सेवानिवृत्त व्यवस्थापक महादेवसिंह ऐचरा द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम संयोजक सारिका गुप्ता एवं पूजा चतुर्वेदी, सहायक रजिस्ट्रार राइसेम के निर्देशन में करवाकर, पलसाना सहकारी समिति द्वारा की जा रही व्यवसायिक गतिविधयां जिसमें समिति बाजार, सीएससी सेवाएं, सरस पार्लर, फसल खरीद जैसी अनेक सेवाओं सहित अल्पकालीन फसली सहकारी ऋण पद्धती के साथ सुपर मार्केट, ग्रामीण हाट लाईब्रेरी, जिम, कस्टम हायरिंग सेंटर, गौण मंडी साथ समिति मे गेस्ट हाउस का बारिकी से निरीक्षण करवाया गया, जो प्रेरणादायक एवं उत्साह से भरपूर रहा,
इसके अलावा तीन बड़ी व्यावसायिक बैंकों का संचालन भी समिति भवन में किराये पर किया जा रहा है, इसकी भी जानकारी प्रशिक्षण दल की दी गई, इस दौरान जालोर जिले की चैनपुरा समिति से वैणीदान चारण, जैसलमेर जिले से मेघराज, सरदारदान चारण व मयंक भाटिया के नेतृत्व में दल द्वारा समिति का अवलोकन किया गया।
प्रशिक्षण जयपुर में निरीक्षण सीकर में
राज्य में सहकारी समितियों की जब भी बात आती हैं, तो, प्रदेश की राजधानी जयपुर इसमें सबसे आगे हैं, चाहे, वो किसानों को अल्पकालीन फसली ऋण वितरण हो, चाहे वो, बजट घोषणा के अनुदानित गोदाम निर्माण, कस्टम हायरिंग हो या कोई अन्य घोषणा हो जयपुर केंद्रीय सहकारी बैंक हमेशा से ही इसमें आगे रहा हैं, लेकिन क्या करोड़ो का बजट जयपुर सीसीबी अंतर्गत सहकारी समितियों में व्यय करने के बाजवुद आज दिन तक जयपुर सीसीबी एक भी प्रेरणादायक सहकारी समिति का निर्माण नहीं करवा पाई हैं, इसलिए ही सहकारिता विभाग के आला अफसरों को भ्रमण, विजिट एवं व्यावसायिक गतिविधियां के लिए सीकर जिले की पलसाना सहकारी समिति ही नजर आ रही हैं,, जब भी भ्रमण, विजिट एवं व्यावसायिक गतिविधियां को लेकर अवलोकन की बात आएं तो, अधिकारी जयपुर से 100 किमी दूर सीकर जिले की पलसाना सहकारी समिति की ओर रुख कर देते हैं ।